FeaturedJamshedpurJharkhand

अंसार खान ने विद्युत समस्या के समाधान को लेकर विभाग के कार्यपालक अभियंता को मांग पत्र सौंपा

इजाज अहमद
जमशेदपुर। झारखंड प्रदेश अल्पसंख्यक विभाग प्रदेश सचिव मौलाना अंसार खान के नेतृत्व में बस्ती से एक प्रति मंडल (6) सूत्री मांगों को लेकर विद्युत कार्यपालक अभियंता विशाल कुमार से मिलने के लिए मानगो ऑफिस पहुंचे। कार्यपालक अभियंता विशाल कुमार के मीटिंग में जाने के कारण उनकी गैर हाजिरी में जितेंद्र पंडित को ज्ञापन सौंपा। अंसार खान ने ज्ञापन में बताया रोड नंबर 10 मस्जिदे अनवार जवाहर नगर और रोड नंबर 8 और 9 के बीच में कॉर्नर पर और जवाहर नगर रोड नंबर 14 रिजवान एकेडमी के पास 200 केवी के ट्रांसफर लगाना अनिवार्य है क्योंकि पहले लगे हुए 200 केवी के ट्रांसफार्मर पर अधिक लोड होने के कारण बार-बार जंपर उड़ जाता है जिससे बस्ती वासियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दूसरी ओर जवाहर नगर रोड नंबर 14 पहाड़ी पर जो झूले हुए तार है उन्हें चेंज करके केबल लगाया जाए और जहां जहां नए बिजली पोल लगाए गए हैं वहां पे केबल लगाया जाए। और तीन जगह पर रोड और गली में जो बिजली के पोल खड़े हुए हैं उन्हें वहां से हटाया जाए। अंसार खान ने बताया कार्यपालक अभियंता विशाल कुमार से फोन पर बातचीत हुआ है। उन्होंने आश्वासन दिया 2 दिन के अंदर मिस्त्री को भेजकर चेक करके जल्द से जल्द काम किया जाएगा। ज्ञापन सौंपने में मोहम्मद शकील अहमद,सनाउल्लाह अंसारी, मोहम्मद आदिल खान, मोहम्मद इफ्तेखार, मोहम्मद नूर आलम, मोहम्मद खालिद मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button