अंसार खान ने मानगो रोड नंबर 13 में ट्रांसफार्मर का उद्घाटन किया
जमशेदपुर। पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के जिला उपाध्यक्ष सह पश्चिम विधानसभा विधायक प्रतिनिधि एवं झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के सचिव अंसार खान को तैय्यबा नगर रोड नंबर 13 सी के बस्सी वासियों ने उद्घाटन ट्रांसफार्मर के लिए बुलाया। विधायक प्रतिनिधि अंसार खान ने फीता काटकर ( 200) केवी ट्रांसफार्मर का उद्घाटन किया। अंसार खान ने कहा इसका उद्घाटन हमारे मंत्री बन्ना गुप्ता के द्वारा कराना था, लेकिन रक्षाबंधन होने के कारण उनको समय नहीं मिल पाया। अंसार खान ने कहा तोयबानगर बस्ती काफी बड़ी है। यहां पर केवल 200 केवी का एक ही ट्रांसफर लगा हुआ था। यहां की बस्ती वासियों को लो वोल्टेज से जूझना पड़ रहा पढ़ रहा था। अब यहां के बस्ती वासियों को काफी वोल्टेज मिलेगा। बस्ती वासी मोहम्मद मकबूल अंसारी ने ट्रांसफार्मर लगवाने में काफी मेहनत किया। इसके बाद मकबूल अंसारी ने अंसार खान से मुलाकात किया। अंसार खान मकबूल अंसारी को स्वास्थ्य मंत्री श्री बन्ना गुप्ता के पास लेकर गए। मकबूल अंसारी ने मंत्री को अपनी समस्या के बारे में बताया मंत्री ने फौरन बिजली विभाग के इंजीनियर को फोन किया।इंजीनियर ने 15 दिन के अंदर अंदर 200 केवी का नया ट्रांसफार्मर लगवाया गया। अंसार खान ने बस्ती वासियों को बताया हमारे मंत्री बन्ना गुप्ता ने इलेक्शन से पहले कहां था मानगो क्षेत्र को धातकीडीह जैसा बनाएंगे। मानगो क्षेत्र रात में भी दिन की तरह लगेगा। आज हमारे मंत्री बन्ना गुप्ता के द्वारा मानगो हर क्षेत्र में लाइट ट्रांसफार्मर बिजली के पोल लगाए जा रहे हैं। तमाम बस्ती वासियों ने मंत्री बन्ना गुप्ता और विधायक प्रतिनिधि अंसार खान खान का शुक्रिया अदा किया। आज के उद्घाटन में मकबूल अंसारी, मोहम्मद जुबेर आलम, मोहम्मद इब्राहिम अंसारी, मोहम्मद नौशाद अंसारी, मोहम्मद इकबाल हुसैन, मुजम्मिल अंसारी, पप्पू ,शमशेर आलम, गुलशन अंसारी ,मसूद आलम, शमसुद्दीन अंसारी, कलाम अंसारी, जसीम अंसारी, मोहम्मद अयूब, मोहम्मद आरजू खान, मोहम्मद रमीज, मोहम्मद आकिब खान आदि मौजूद थे।