FeaturedJamshedpur

निदेशालय, नियोजन एवं प्रशिक्षण, झारखंड, रांची एवं नान्दी फाउन्डेशन के महिन्द्रा प्राईड क्लासरूम के संयुक्त तत्वावधान में निशुल्क साफ्ट स्कील प्रशिक्षण कार्यक्रम

जमशेदपुर। अवर प्रादेशिक नियोजनालय, गोलमुरी, जमशेदपुर में शुरू किया गया। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 40 घंटे का होगा। प्रशिक्षण के तहत् इंटर या उससे उच्चत्तर योग्यताधारी आवेदकों को उनके बेहतर भविष्य एवं प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी में सहयोग हेतु Soft Skills, Communication Skill, Interview एवं Life Skill का अल्पकालीन प्रशिक्षण योग्य प्रशिक्षकों द्वारा दिया जा रहा है। प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ नियोजनालय के व्याख्यान कक्ष में नियोजन पदाधिकारी अवर प्रादेशिक नियोजनालय, जमशेदपुर श्री अजय कुमार एवं उप निदेशक (नियोजन) कोल्हान प्रमंडल श्री शशि भूषण झा द्वारा किया गया। इस अवसर पर अवर पर अवर प्रादेशिक नियोजनालय, जमशेदपुर के कमलेश कुमार राम, कलाधर राम, दुर्गा खलखो, गोपाल रजक, महेश कुमार आनंद, काशीनाथ हांसदा, रमण कुमार, दीपक कुमार भकत, रौशन खलखो, श्रीमती रीता टोप्पो, विक्रम कुमार एवं प्रशिक्षक कुमार सिद्धांत उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button