FeaturedJamshedpurJharkhand

घाटशिला के महिलाओं में भरा नई उमंग डॉ सुनीता के संग

घाटशिला। जागृति क्लब का उद्घाटन करने पहुंची, डॉ सुनीता देवदूत सोरेन हमेशा की तरह क्षेत्र में लगातार सुबह हो चाहे शाम एक एक फोन कॉल पर जनता के बीच में मौजूद रहने वाली समाजसेवी सह भाजपा नेत्री डॉ सुनीता घाटशिला स्थित पांच पांडव में जागृति क्लब का उद्घाटन करने पहुंची। इस क्लब में करीब 50 से अधिक महिलाएं डॉक्टर सुनीता के समाज के प्रति उत्कृष्ट कार्यों को देखते हुए बहुत ही उत्साहित नजर आए। उन्होंने एक मंच पर एक साथ महिलाओं को सशक्त करने के लिए एक साथ कदम बढ़ाकर चलने की अपील की है, सभी महिलाओं में काफी उत्सुकता देखने मिली। डॉ सुनीता ने हर पल हर समय 24 घंटे घाटशिला के समस्त जनता के लिए हाजिर हूं। उन्होंने ने यह भी कही कि जब मेरी जरूरत हो चाहे रात का 12:00 क्यू ना बजे मुझे आप एक फोन कल् कर के मेरे से मदद ले सकते हैं। मैं हमेशा तैयार थी तैयार हूं आगे भी आप सबों के लिए तैयार रहूँगी। इस उद्घाटन कार्यक्रम में एक नई शुभ आरंभ हुई जिसमें स्वास्थ्य से क्षेत्र में बहुत सारी समस्याओं का समाधान के लिए बात हुई इन सभी बातों के लिए सभी ने कहा की आज तक इस घाटशिला में हम लोग के पास कोई आकर एक भी व्यक्ति नहीं पूछा कि आपका स्वास्थ्य कैसा हैं। इन्हीं सब बातों के लिए भाजपा नेत्री डॉ सुनीता के प्रति महिलाओं ने आभार व्यक्त किया। मौके पर घाटशिला के नीतू मिश्रा दीदी, बिंदु कुमारी दीदी, झरना ओझा दीदी, रश्मि दीदी, सुजाता दीदी, रुबिया सिंह दीदी, प्रमिला देवी, दीदी सुनीता पात्रा दी, ममता देवी दीदी, संगीता साहू दीदी, सुषमा देवी दीदी आदि मौजूद रहे।

*पीड़ित परिवार से मिली डॉ सुनीता देवदूत सोरेन

पिछले दिनों घाटशिला तुमानडूंगरी निवासी रामचंद्र सोए जी के स्वर्णरेखा नदी में डूब जाने के कारण मृत्यु हो गई थी। जिस दिन यह दुर्घटना घटी थी। उस दिन प्रातः 8:00 बजे डॉ सुनीता ने घाटशिला अनुमंडल के एसडीओ सत्यवीर रजक जी को टेलीफोन के द्वारा जानकारी दी थी l और गोताखोरों की मदद लेने का गुहार लगाई थी। जिसके बाद कार्यवाही भी हुई प्रशासन के द्वारा और सफल भी हुआ। लेकिन उस वक्त तत्काल उस दुखी परिवार, पीड़ित परिवार से डॉ सुनीता नहीं मिल पाई थी। उन्होंने उस पीड़ित परिवार से जाकर मिली, एवं पीड़ित परिवार के प्रति सहानुभूति दीं तथा उस पीड़ित परिवार के लिए आने वाले दिनों के लिए हर संभव मदद करने का आश्वासन भी दीं। इन सब बातों के लिए परिवार तथा उन्होंने डॉ सुनीता के प्रति अपना आभार व्यक्त किया। मौके पर युवा समाजसेवी कमल दास जी, भाई जी, नागेश्वर सोय जी, आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button