FeaturedJamshedpur

Sensex में तेज शुरुआत, 269 अंक बढ़कर खुला

जमशेदपुर; शेयर बाजार तेजी के साथ खुला। आज बीएसई का सेंसेक्स करीब 268.70 अंक की तेजी के साथ 61528.66 अंक के स्तर पर खुला। वहीं एनएसई का निफ्टी 85.70 अंक की तेजी के साथ 18352.30 अंक के स्तर पर खुला।

आज बीएसई में शुरुआत में कुल 1,351 कंपनियों में ट्रेडिंग शुरू हुई, इसमें से करीब 894 शेयर तेजी के साथ और 381 गिरावट के साथ खुलीं। वहीं 76 कंपनियों के शेयर के दाम बिना घटे या बढ़े खुले।

इसके अलावा आज 66 शेयर 52 हफ्ते के ऊपरी स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं और 4 शेयर 52 हफ्ते के निचले स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं। वहीं 80 शेयर में आज सुबह से ही अपर सर्किट लगा है और 79 शेयर में लोअर सर्किट लगा है।

Share Market

*निफ्टी के टॉप गेनर*

ओएनजीसी का शेयर करीब 5 रुपये की तेजी के साथ 159.70 रुपये के स्तर पर खुला।

आईओसी का शेयर करीब 2 रुपये की तेजी के साथ 132.50 रुपये के स्तर पर खुला।

टाटा मोटर्स का शेयर करीब 10 रुपये की तेजी के साथ 497.25 रुपये के स्तर पर खुला।

सन फार्मा का शेयर करीब 10 रुपये की तेजी के साथ 824.65 रुपये के स्तर पर खुला।

महिन्द्रा एंड महिन्द्रा का शेयर करीब 10 रुपये की तेजी के साथ 909.20 रुपये के स्तर पर खुला।

*निफ्टी के टॉप लूजर*

भारती एयरटेल का शेयर करीब 4 रुपये की गिरावट के साथ 704.65 रुपये के स्तर पर खुला।

एचसीएल टेक का शेयर करीब 5 रुपये की गिरावट के साथ 1,228.25 रुपये के स्तर पर खुला।

टीसीएस का शेयर करीब 12 रुपये की गिरावट के साथ 3,597.00 रुपये के स्तर पर खुला।

टेक महिन्द्रा का शेयर करीब 5 रुपये की गिरावट के साथ 1,534.65 रुपये के स्तर पर खुला।

एसबीआई लाइफ का शेयर करीब 1 रुपये की गिरावट के साथ 1,167.50 रुपये के स्तर पर खुला।

Related Articles

Back to top button