FeaturedJamshedpurJharkhand

अंतराष्ट्रीय क्षत्रिय वीरांगना फाउंडेशन झारखंड प्रदेश जमशेदपुर का सावन की उमंग वीरांगनाओ के संग

जमशेदपुर। प्रति वर्ष की भाति इस बर्ष भी हम सभी वीरांगनाओ ने अंतराष्ट्रीय महामंत्री श्रीमती सिंह के निर्देशानुसार सावन महोत्सव का आयोजन हुआ यह आयोजन शहर के जाने माने होटल केनालाईट मे आयोजित किया गया,इस अवसर पर श्रीमती भारती सिंह दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की सावन हम क्यू मनाते है इस पर दो शब्द कही
इसबार हमारा थीम था हमारे हिन्दू धर्म की तीज त्यौहार इसी विषय को लेकर कर सारा महोत्सव था।
सभी वीरांगनाओ ने मिल-जुलकर सभी तीज त्यौहार पर नृत्य संगीत किया छोटे बच्चो ने भी इस कार्यक्रम मे बढ चढ कर, हिस्स लिया
प्रति वर्ष की भाति सावन क्यून भी चुनी गई जिसमे बहुत सी वीरांगनाओ ने बढचढ कर हिस्सा लिया सभी वीरांगनाऐ सोलह सिंगार कर हरी साडियो मे हरी हरी चुडिया पहन बहुत धुम मचाई ।
इस बार की सावन क्यून की खिताब श्रीमती प्रिति सिंह ने जीत कर अपने नाम किया
फस्ट रनरअप रही श्रीमती दिव्याश्री रही ,सेकेंड रनरअप रही प्रतिमा सिंह
इस आयोजन का श्रेय श्रीमती सीमा सिंह दिया गया, इसमे शामिल थी श्रीमती प्रिति सिंह, अंजली सिंह रजनी सिंह, अर्चना सिंह, रूबी सिंह, रिद्धि सिंह, नीलम सिंह, खुशबू सिंह, गुडिया सिंह भारद्वाज मीनी सिंह, पुनम सिंह, आशा सिंह, माला सिंह, बिन्दू सिंह, सुनिता सिंह, सवीता सिंह, किरण सिंह, रेनू सिंह, राखी सिंह, संध्या सिंह, रानी सिंह, मोनिका सिंह, किरण सिंह, संगीता सिंह, पार्वती सिंह, बबली सिंह निर्मला सिंह गायत्री सिंह रीना सिंह, रूबी सिंह साथ ही बच्चे सानवी सिंह, हंरसिका सिंह, अंश आनन्द, दिव्यांश दोनवार
कार्यक्रम के अन्त मे नीलम सिंह ने कार्यक्रम का समापन किया
कार्यक्रम के साथ हम वीरांगनाए खाने पीने का भी खुब लुफ्त उठाऐ।

Related Articles

Back to top button