अंतराष्ट्रीय काव्य मंच पूर्वी सिंहभूम की 8 वी काव्य गोष्ठी दमदार रहीं
जमशेदपुर। अंतरराष्ट्रीय महिला काव्य मंच की सिहभूंम इकाई की गोष्ठी संस्थापक आदरणीय नरेश नाज के संज्ञान में 23 मई 2023 ऑनलाइन आयोजित किया गया । यह जमशेदपुर इकाई की कार्यकारिणी के गठन के बाद की आठवीं मासिक गोष्ठी रही।
हम सबों के लिए सबसे ज्यादा खुशी का अवसर रहा। महिला काव्य मंच की हमारी मुख्य अतिथि सुप्रसिद्ध कवत्रियी दिल्ली से प्रीति त्रिपाठी रही जो बेटियों की गीत से मंच को उच्चतम सीमा तक ले गई । विशिष्ट अतिथि डाक्टर सुरिंदर नीलम कौर उपस्थित थी। इनके शब्दों से क्षणिकाओं एवं मुक्तक से गोष्ठी गौरवपूर्ण सीमा तक पहुंचने में सफल रही। जमशेदपुर इकाई की अध्यक्षा अंकिता सिन्हा ने इस कार्यक्रम की अध्यक्षता की। वरिष्ठ कवयित्री राँची से नीलम, सरस्वती वंदना से कार्यक्रम का आगाज़ हुआ।
पूनम शर्मा स्नेहिल के बेहतरीन संचालन में कार्यक्रम को नयी ऊंचाई प्रदान की।
कार्यक्रम में अनामिका जी रश्मि शकुंतला, पूनम शर्मा स्नेहिल खुशबू बनवाल, सबिता, काव्य धारा का प्रवाह निरंतर गीत, गज़लों, क्षणिकाओं, मुक्त छंद ,दोहे के रूप में पूरे 1 घंटे तक चलता रहा।सभी सदस्यों की सक्रियता उनकी जीवटताऔर मंच को निरंतर आगे ऊंचाई पर ले जाने का संकल्प दिन ब दिन सच होता नजर आ रहा है।
अंकिता