FeaturedJamshedpurJharkhand

अंतरराष्ट्रीय वीरांगना फाउंडेशन ने किया पांच शिक्षिकाओं को सम्मानित

जमशेदपुर : अंतरराष्ट्रीय क्षत्रिय वीरांगना फाउंडेशन के द्वारा “शिक्षक दिवस” की पूर्वसंध्या पर शहर की पांच प्रतिष्ठित शिक्षिकाओं को सम्मानित किया गयाl जमशेदपुर के गोलमुरी स्थित केबुल टाउन में शनिवार को एक सादे समारोह का आयोजन किया गया l इस मौके पर मुख्य अतिथि और वीरांगना फाउंडेशन की अन्तर्राष्ट्रीय महामंत्री भारती सिंह ने कहा की
शिष्य के जीवन में गुरू की शिक्षा कभी व्यर्थ नहीं जाती, बल्कि हर जरुरत में गुरू का ज्ञान मार्गदर्शक की भूमिका निभाता है इस मौके पर मुख्य अतिथि भारती सिंह ने पांच प्रतिष्ठित शिक्षिकाओं को शिक्षा के क्षेत्र में उनकी विशिष्ट उपलब्धि के लिए शॉल ओढ़ाकर और पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया ।
आयोजन की अध्यक्षता वीरांगना की वरीय पदाधिकारी चित्रलेखा सिंह ने किया । इस मौके पर आयोजन में सम्मानित अतिथि के रुप में वीरांगना की पदाधिकारी इंदु सिंह, सीमा सिंह, प्रभा सिंह, रजनी सिंह, नीलू सिंह, चित्रलेखा सिंह, गुड़िया सिंह, रिंकू सिंह, प्रतिभा सिंह और माधवी सिंह आदि उपस्थित थी ।
सम्मानित होने वाली शिक्षिकाओं की सूची इस प्रकार है :
श्रीमती टीना हल्दर, लोयोला स्कुल ।
श्रीमती सुषमा सिंह, मोतीलाल नेहरू पब्लिक स्कूल, बिष्टुपुर
श्रीमती अर्चना सिंह, जेपीएस, बारीडीह।
श्रीमती मीना सिंह, केरला पब्लिक स्कूल, गमहरिया ।
श्रीमती स्मृति सिंह, जेवियर्स एक्सआईटी, गम्हरिया ।

Related Articles

Back to top button