FeaturedJamshedpurJharkhand

प्रयागराज: किन्नर अखाड़े के शिविर में लगी भीषण आग, तीन लोग झूलसे

प्रयागराज। माघ मेला क्षेत्र में सेक्टर -5 में बने किन्नर अखाड़ा के शिविर में गुरुवार देर रात हवन के दौरान पंडाल में भीषण आग लग गई। आग लगने से किन्नर अखाड़ा के शिविर में अफरा तफरी मच गयी। आग लगने के कारण तिन लोग झुलस गये। आनन फानन में पहुंची पुलिस ने झूलसे लोगो को इलाज के लिए स्वरूप रानी नेहरू चिकित्सालय भेज दिया। आग की चपेट में शिविर के कई पंडाल जलकर राख हो गए। बता दें कि मौनी अमावस्या स्नान पर्व पर एक बड़ा हादसा हो गया। गुरुवार को देर रात मेला क्षेत्र में किन्नर अखाड़ा के शिविर में रात करीब 2:30 बजे हवन का कार्यक्रम चल रहा था। उस दौरान किन्नर अखाड़ा के शिविर में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया।
वहीं इस आग की चपेट में तीन लोग बुरी तरह से झुलस गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने झुलसे लोगों को तत्काल स्वरूप रानी चिकित्सालय अस्पताल भेज दिया। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने काफी देर के बाद आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि किन्नर अखाड़े के शिविर में महामंडलेश्वर भवानी मां देर रात हवन कर रही थी। हवन स्थल के ठीक पीछे सिलेंडर रखा हुआ था। सिलेंडर गैस लीक होने के कारण आग लग गई। इससे शिविर के अंदर चार कुटिया जलकर राख हो गई। इस कुटिया में रहे तीन लोग बुरी तरह झुलस गए। झुलसने वालो में महामंडलेश्वर भवानी मां के भाई, भाभी और एक रिश्तेदार गंभीर रूप से झुलस गए। पुलिस ने उन्हें स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय में इलाज के लिए भर्ती कराया है। शिविर में मौजूद जर्मनी से आई अनीशा गोमदीज का डिप्लोमैट, पासपोर्ट और रुपये जलकर राख हो गये।

Related Articles

Back to top button