FeaturedJamshedpurJharkhand

वाईआई ईस्टर्न रीजन काउंसिल मीटिंग 2025 का सफल समापन, जमशेदपुर चौप्टर को 8 पुरस्कार


जमशेदपुर। यंग इंडियंस (वाईआई) जमशेदपुर द्वारा आयोजित वाईआई ईस्टर्न रीजन काउंसिल मीटिंग (ईआरसीएम) 2025 का शानदार समापन हो गया। दो दिवसीय यह आयोजन ऊर्जा और जोश से भरपूर रहा, जिसमें पूर्वी भारत के 9 चौप्टर और 120 से अधिक प्रतिनिधियों ने भाग लिया। वाईआई जमशेदपुर को 6 क्षेत्रीय और 2 चेप्टर पुरस्कार मिले, जो उनकी उत्कृष्ट पहलों और सामाजिक योगदान को दर्शाते हैं। मीटिंग के दौरान नेतृत्व, नवाचार और सहयोग पर विचार-विमर्श हुआ। रोमांचक गतिविधियों में टाटा मोटर्स का औद्योगिक दौरा, जमशेदपुर ट्रेजर हंट और एक्सएलआरआई के प्रोफेसर सुनील कुमार षाड़गी द्वारा प्रेरणादायक सत्र शामिल था। सांस्कृतिक संध्या में बंदिश बैंड ने शानदार प्रस्तुति दी, जिससे माहौल संगीतमय हो गया। वाईआई के नेशनल लीडर्स, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष दिलीप कृष्ण और क्षेत्रीय अध्यक्ष पूर्व प्रीतम बंसल की उपस्थिति ने कार्यक्रम को विशेष बना दिया। इस मीटिंग में रायपुर, दुर्ग, कोलकाता, सिलीगुड़ी, सिक्किम, रांची, भुवनेश्वर, बालासोर और मेजबान जमशेदपुर चेप्टर के सदस्य शामिल रहे। कार्यक्रम का एक प्रमुख आकर्षण शहर के 15वें तालाब के पुनरुद्धार का उद्घाटन रहा, जिसका नेतृत्व राष्ट्रीय जलवायु परिवर्तन अध्यक्ष अनुज अग्रवाल ने किया। इस पहल में अरुश मेटल कास्टिंग लिमिटेड के अरुश सभरवाल का विशेष सहयोग रहा।
===========================

Related Articles

Back to top button