FeaturedJamshedpurJharkhandNational

6 जनवरी को गुरु गोविंद सिंह जयंती पर सरकार द्वारा सरकारी अवकाश की घोषणा करने से सिख समुदाय में खुशी की लहर


जमशेदपुर। झारखंड सरकार के कार्मिक एवं प्रशासनिक विभाग द्वारा अधिसूचना संख्या 52 के द्वारा श्री गुरु गोविंद सिंह जयंती पर सरकारी अवकाश की घोषणा कर दी है इस पर सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान भगवान सिंह चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह गुरमीत सिंह महासचिव गुरु चरण सिंह बिल्ला एवं अन्य द्वारा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हफीजुल हसन अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष हिदायतुल्लाह खान उपाध्यक्ष ज्योति सिंह माथारू को सिख संगत की ओर से बहुत-बहुत आभार प्रकट किया है
ज्ञातव्य है कि सरकारी कैलेंडर में इस बार 6 जनवरी को श्री गुरु गोविंद सिंह जयंती पर सरकारी अवकाश की घोषणा नहीं की गई थी जिसको लेकर सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हफीजुल हसन आयोग के अध्यक्ष हिदायतुल्ला खान उपाध्यक्ष ज्योति सिंह माथारू को ज्ञापन सौंप कर 6 जनवरी को सरकारी अवकाश की घोषणा की मांग की थी और अपनी नाराजगी जाहिर की थी इस संबंध में सरकार में सिखों के प्रतिनिधि के रूप में अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिले थे और उन्हें वस्तु स्थिति से अवगत कराया था

Related Articles

Back to top button