FeaturedJamshedpurJharkhand

दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का हुआ समापन, मुख्य अतिथियो द्वारा खिलाड़ी हुए सम्मानित


चक्रधरपुर । सेताहाका टोंकाटोला द्वारा आयोजित दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन सोमवार को हुआ। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला एनटीआर एफसी बनाम अजय एंड ब्रदर्स सरायकेला के बीच हुआ। इससे पहले मुख्य अतिथि गुरुजी आशीर्वाद योजना के अध्यक्ष सन्नी उरांव, उरांव सरना समिति के अध्यक्ष रंजीत तिर्की, पाहन मंगरा कोया, मुखिया सोमनाथ कोया ने दोनों टीम के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर फाइनल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। जहां पेनाल्टी शूटआउट में अजय एंड ब्रदर्स की टीम प्रतियोगिता पर कब्जा जमाया। मौके पर मुख्य अतिथि सन्नी उरांव ने विजेता टीम को 70 हजार, उपविजेता को 45 हजार तथा तृतीय और चतुर्थ विजेता को 18-18 हजार रुपये नकद देकर पुरस्कृत किया। मौके पर कमेटी के मुन्ना मिंज, अरुण टोप्पो, अनिल उरांव, सूरज टोप्पो विमल खलको, विशाल लकड़ा, संतोष लकड़ा, आशीष खलको, सूरज खलको, अमित लकड़ा, समेत काफी संख्या में ग्रमीण मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button