FeaturedJamshedpur

आईसीआईसीआई जमशेदपुर गोल्फ लीग के बेताज बादशाह बना टाइगर नाइट्स

जमशेदपुर। रविवार को तीन महीने से चल रहे जमशेदपुर गोल्फ लीग का फाइनल मुकाबला बेलडी एवं गोलमुरी गोल्फ कोर्स में खेला गया। इसमें 14 अलग अलग टीमों ने भाग लिया था। जिसमें तीन बार के विजेता एपिक वॉरियर के खिलाफ टाइगर नाइट्स ने फाइनल्स खेला। बहुत ही शानदार प्रदर्शन दोनो टीमों के तरफ से दिया गया जिसमें टाइगर नाइट्स फाइनल्स में चैंपियन बने। टाइगर नाइट्स के टीम में पंद्रह खिलाड़ी थे विनायक सिद्धि (कैप्टन), रोहित तिवारी (उपकप्तान), वरुण सोनी, निखिल आधेसारा, हर्ष पांडे, सौरभ अग्रवाल, तरनप्रीत सिंह खनूजा, गौरव रूंगटा, प्रवेश धवन, बिपिन पटेल, हामिद राजा खान, नितिन खोसला, पूनम दोषी, शशि तिवारी एवं निशांत झा थे।

Related Articles

Back to top button