Uncategorized

टाटा स्टील के वाइस प्रेसिडेंट कॉरपोरेट सर्विसेज ने किया रोज गार्डन का उद्घाटन


जमशेदपुर। टाटा स्टील के वाइस प्रेसिडेंट, कॉरपोरेट सर्विसेज, श्री चाणक्य चौधरी द्वारा आज सर दोराबजी पार्क के समीप विकसित नए रोज गार्डन का उद्घाटन किया गया। यह गार्डन 6,000 वर्ग मीटर के क्षेत्र में फैला हुआ है और इसमें 1,500 से अधिक गुलाब के पौधे शामिल हैं, जो पांच प्रमुख समूहों – हाइब्रिड टी (HT) गुलाब, फ्लोरीबुंडा, ग्रैंडिफ्लोरा, मिनिएचर और पॉलीऐंथस – से संबंधित हैं।

उद्घाटन समारोह में टाटा स्टील यूआईएसएल के प्रबंध निदेशक श्री ऋतुराज सिन्हा, श्रीमती रुचि नरेंदरन, टाटा स्टील और टाटा स्टील यूआईएसएल के वरिष्ठ अधिकारी और जमशेदपुर हॉर्टिकल्चरल सोसाइटी के कार्यकारी सदस्य उपस्थित थे।

रोज गार्डन को जमशेदपुर के परिदृश्य में एक आकर्षक और शांतिपूर्ण जोड़ के रूप में देखा गया है। गुलाबों का यह शानदार संग्रह प्राकृतिक सौंदर्य और सुगंध का एक रंगीन और अद्भुत अनुभव प्रदान करता है, जो शहर की हरियाली और जैव विविधता को और मजबूती देता है।

यह पहल जमशेदपुर में जीवन की गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए स्थिरता, सौंदर्य और सामुदायिक सहभागिता को समाहित करने वाले शहरी विकास परियोजनाओं के प्रति कंपनी की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

Related Articles

Back to top button