FeaturedJamshedpurJharkhandNational

ग्रामीण कार्य विभाग में दिग्गज चर्चित अभियंता अवधेश कुमार की सेवा मुख्य अभियंता बनाते हुए आ रही है : सूत्र

ग्रामीण कार्य विभाग में 2400 करोड़ की नए सड़कों के निर्माण और 1600 करोड़ की पुल निर्माण कार्य किए जाने में का मामला मुख्य अभियंता के इस खेल से संबद्ध है?


Jsrrda के प्रभारी मुख्य अभियंता को बचाए रखने के लिए समर्थक ठेकेदार इरफान अंसारी को मैंनेज करने में लगे

ग्रामीण कार्य विभाग के इस स्वर्णिम दौर में कौन कितना बन पाता है, इसका हिसाब तो ईडी के यहां एक न एक दिन देना ही पड़ेगा

रघुबंश तोमर
रांची। ग्रामीण कार्य विभाग में खेला होबे? जल संसाधन विभाग से कई अभियंताओं की सेवा आने की संभावना बताई जा रही है। सबसे चौकाने वाली चर्चा यह है कि अवधेश कुमार मुख्य अभियंता बनकर ग्रामीण कार्य विभाग में पदस्थापन किए जाने की बात सामने आने से जेपी सिंह के समर्थक दबंग एवं माफिया पूंजीपति ठेकेदार लोग jsrrda के मुख्य अभियंता बनाए रखने के लिए इरफान अंसारी को मैंनेज करने और डैमेज कन्ट्रोल में लग गए हैं? सूत्रों के अनुसार सबसे बड़ी खबर यह है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी सरकार की बदनामी से बचने के लिए अवधेश कुमार को हटाने की सिग्नल दे चुके हैं। साथ ही चुनाव को ध्यान में रखते हुए किसी समान्य जाती के ओबीसी वर्ग के अभियंता को ग्रामीण विकास विशेष का मुख्य अभियंता बनाने को कहे जाने की खबर है। अवधेश कुमार के अवैध वसूली की चर्चा पर विराम लगाने की हो रही है कोशिश? इसी क्रम में जेपी सिंह की jsrrda की कुर्सी पर खतरा मंडराने की संभावना से इंकार नहीं किया जा रहा है। ऐसे जल संसाधन के विश्वास पत्रों के हवाले से जानकारी प्राप्त हो रही है कि चार वरीय अभियंता की सेवा ग्रामीण कार्य विभाग को सौंपने की प्रक्रिया पुरी कर ली गयी है। जेपी सिंह और अवधेश कुमार की हैसियत के आगे सरकार नतमस्तक रहती है? विभागीय अधिकारी इनके लिए एक पाँव में खड़े रहते हैं। सभी सरकारी सेवकों के लिए खुशी का दिन होगा की 60 साल उम्र सीमा को बढ़ा कर 62 साल हेमंत सोरेन सरकार करने की चर्चा है।

Related Articles

Back to top button