FeaturedJamshedpurJharkhand

सिंहभूम जिला हिन्दी साहित्य सम्मलेन का गाँधी घाट पर पारिवारिक मिलन समारोह सह वनभोज आयोजित


जमशेदपुर। सिंहभूम जिला हिन्दी साहित्य सम्मेलन/ तुलसी भवन द्वारा मानगो पुल के समीप स्थित गाँधी घाट में “वार्षिक वनभोज सह परिवार एकत्रिकरण” संस्थान के न्यासी श्री अरुण कुमार तिवारी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई । इस अवसर पर अतिथि के रुप में डाॅ ० अंगद तिवारी एवं श्री शिवपूजन सिंह उपस्थित रहे । कार्यक्रम में सर्वप्रथम आगन्तुकों द्वारा स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर पुष्पार्चन कर उन्हें याद किया गया। जलपान के पश्चात काव्य पाठ, गीत संगीत के साथ विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित हुई। खेलकूद में बच्चे, महिलाएं, विभिन्न आयुवर्ग के पुरुष न केवल सम्मिलित हुए, अपनी प्रतिभा प्रदर्शित की एवं 19 श्रेणियों में पुरस्कार जीते । जिसका संचालन श्री प्रसन्न वदन मेहता ने की । इसके अलावा मौके पर साहित्यकारों के लिये एक भव्य काव्य गोष्ठी का भी आयोजन किया गया । जिसका संचालन डाॅ० यमुना तिवारी व्यथित एवं डाॅ० अजय कुमार ओझा ने की । काव्य गोष्ठी में भाग लेने वालों में प्रमुख रहे डाॅ० वीणा पाण्डेय भारती, अशोक पाठक चौधरी, पूनम महानंद, नीलिमा पाण्डेय, डाॅ० उदय प्रताप हयात, नीलाम्बर चौधरी, शकुन्तला शर्मा, राजेन्द्र गोस्वामी, राजेन्द्र साह ‘राज’ , उषा झा, कैलाश नाथ शर्मा ‘गाजीपुरी’, वसंत जमशेदपुरी, ममता कर्ण, हरिहर राय चौहान, आरती श्रीवास्तव, जय श्री शिवकुमार, कन्हैया लाल अग्रवाल, बलविन्दर सिंह, पूनम सिंह, रंदी सत्यनारायण राव, विद्या शंकर विद्यार्थी, हरभजन सिंह रहबर, अरुणा झा, रमेश कुमार, रीना सिन्हा, डाॅ० अरुण सज्जन , सुदीप्ता जेठी राउत, रीना गुप्ता, धर्मचन्द्र पोद्दार, वीणा कुमारी नंदिनी, सूरज सिंह राजपुत एवं डाॅ० दिलीप कुमार ओझा प्रमुख रहे ।
इस अवसर पर कुल ३८० लोगों की उपस्थिति रही । उपस्थित होने वालों में तुलसी भवन कार्यकारिणी एवं साहित्य समिति के तमाम सदस्यों के साथ शहर के अन्य साहित्यकारों में डाॅ० आशा गुप्ता, माधवी उपाध्याय, उपासना सिन्हा, मनीष वदंन, डाॅ० सुनीता बेदी, सुरेश प्रणय, संतोष चौबे, सूर्या चौबे, सुरेश चन्द्र झा, सोनी सुगंधा, नीता सागर चौधरी, अजय प्रजापति, निवेदिता श्रीवास्तव, राजेन्द्र सिंह, नीलम पेडिवाल, उमा पाण्डेय, पूनम शर्मा स्नेहिल, विक्रमा सिंह देहदुब्बर, सुधा प्रजापति, लक्ष्मी सिंह, कन्हैया दूबे, दीपक कुमार, बलिराम शर्मा, माया नन्द झा एवं नगर गणमान्य लोगों की सपरिवार उपस्थिति रही । आयोजन को सुचारु रुप से सम्प्न्न कराने में तुलसी भवन के तमाम कर्मचारी समेत सर्वश्री राकेश कुमार, संजय मिश्रा, रितेश कुमार, सोनू गिरी, सुभाष कुमार, शशि भूषण, अजित शर्मा एवं प्रदीप चटर्जी की भागीदारी सराहनीय रही ।
सुस्वादु भोजन के उपरान्त मानद महासचिव डाॅ० प्रसेनजित तिवारी के संचालन में समापन सत्र आयोजित हुई, जिसके अन्तर्गत दिन भर चले विभिन्न प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया ।
अंत में संस्थान के सह सचिव विद्यासागर लाभ द्वारा वनभोज में शामिल सभी लोगों के प्रति आभार प्रदर्शन के बाद कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

Related Articles

Back to top button