FeaturedJamshedpurJharkhand

जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा सीट से निर्दलीय कल नामांकन करेंगे शंभू चौधरी


जमशेदपुर । जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी शंभू चौधरी गुरुवार की सुबह अपना नामांकन दाखिल करेंगे। शंभू चौधरी ने कहा कि गुरुवार, 24 अक्टूबर को दिन के 11 बजे वह नामांकन दाखिल करेंगे। उनके नामांकन समारोह में
सोनारी, कदमा, बिष्टुपुर, साकची, आजाद नगर, मानगो और उलीडीह के कार्यकर्ताओं और वरीय पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। मानगो गांधी मैदान में सभी कार्यकर्ता जुटेंगे। नामांकन के दौरान जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा के विभिन्न मंडलों से हजारों कार्यकर्ता एकत्रित होंगे और जुलूस के रूप में उपायुक्त कार्यालय पहुंचेंगे। नामांकन को ऐतिहासिक बनाने के लिए बुधवार को प्रत्याशी शंभू चौधरी ने मानगो संजय पथ शांति नगर रोड नंबर 6A, न्यू सुभाष कॉलोनी मानगो रोड नंबर 4 नियर यादव खटाल , कदम शास्त्री नगर ,गोकुल नगर मानगो, जयपाल कॉलोनी मानगो, श्याम नगर कदमा ,नेहरू मैदान सोनारी आदि क्षेत्रों में
नामांकन सभा एवं चुनावी अभियान को लेकर गहन विचार-विमर्श किया और रणनीति बनाई गई, इस दौरान सभी कार्यकर्ताओं को जमीनी स्तर पर जनसंपर्क और प्रचार-प्रसार की जिम्मेदारियाँ सौंपी गईं।

*कांग्रेस ने जनता को छलने का काम किया – शंभू चौधरी
*
जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी शंभू चौधरी ने अपने संबोधन में कहा कि जमशेदपुर पश्चिम की जनता को कांग्रेस ने छलने का काम किया है। आज भी पश्चिम विधानसभा क्षेत्र कई समस्याओं से जूझ रहा है। सड़क, जलापूर्ति, स्वास्थ्य और शिक्षा जैसी बुनियादी सुविधाएं बदहाल हैं। पिछले दस वर्षों में विकास की गति पूरी तरह रुक गई है। ज़मीनी स्तर पर कोई काम नहीं हुआ। जनता को छलने और गुमराह करने की राजनीति इनका पेशा बन गया है। उन्होंने कहा कि हर मोर्चे पर विकास का काम बंद है। जनता के मूलभूत अधिकार भी छीन लिए गए हैं। पानी, बिजली, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी आवश्यकताएं पूरी नहीं हो रहीं।इस मौके पर रीना कुमारी, चंदा मिश्रा, सुजाता साहू, वीरेंद्र सिंह, गुड्डू देवी, पवन सिंह, सोनी यादव , गुड़िया ,सावित्री देवी, दीपक पूर्ति, रहमततुल्ला खान, अर्जुन सिंह, लक्ष्मी सिंह, शिवशंकर राय, डालिया भट्टाचार्य आदि मौजूद थे.

Related Articles

Back to top button