Uncategorized

मानवता की सेवा ही सबसे बड़ा धर्म : काले

“मानस की जात एक पहचानो” के श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के उपदेश पर चलने की छोटी सी कोशिश कर रहा हूँ


जमशेदपुर : हर हर महादेव सेवा संघ के तत्वावधान में सोमवार को अमरप्रीत सिंह काले द्वारा सुभाष आश्रम, सर्वोदय आश्रम, राजेन्द्र आश्रम, सरदार पटेल आश्रम, कस्तूरबा आश्रम (ए), कस्तूरबा आश्रम (बी), विवेकानंद आश्रम , शास्त्री आश्रम, प्रेम आश्रम, गांधी आश्रम, देवनगर, बाराद्वारी, भक्तिनगर, बर्मामाइंस सहित अन्य कई स्थानों पर जरुरतमंदों के बीच कंबल सेवा की ।

संघ के संस्थापक अमरप्रीत सिंह काले ने कहा कि यह सेवा कार्य कड़ाके की सर्दी में जरुरतमंद बुजुर्गों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से किया जाता है। उन्होंने यह भी बताया कि हर हर महादेव सेवा संघ समाज सेवा के प्रति हमेशा तत्पर रहता है और भविष्य में भी इस तरह के कार्यक्रम निरंतर जारी रहेंगे। श्री काले ने कहा कि मानवता की सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है, इस प्रकार की समाजसेवा में सभी सहभागी बनें और मिलजुल कर समाज की भलाई के लिए काम करें।


इस कंबल वितरण कार्यक्रम में महालक्ष्मी देवी, हीरा देवी, कपूरा सूंडी, रुफमनी देवी, राजू सिन्हा, मनु ढोके, रामा राव, अनील महतो, श्याम गोप, ओलेख, टूना, राजेश, महावीर, मोहन, मनोज राय, एन आर राव, राजेश सहित अन्य स्थानीय सदस्यों ने इस नेक कार्य में अपना योगदान दिया।

Related Articles

Back to top button