FeaturedJamshedpur

Sensex का नया रिकॉर्ड, 447 अंक और बढ़कर खुला


आज शेयर बाजार तेजी के साथ खुला। आज बीएसई का सेंसेक्स करीब 447.00 अंक की तेजी के साथ 61752.95 अंक के स्तर पर खुला।

वहीं एनएसई का निफ्टी 130.20 अंक की तेजी के साथ 18468.70 अंक के स्तर पर खुला।

आज बीएसई में शुरुआत में कुल 3,498 कंपनियों में ट्रेडिंग शुरू हुई, इसमें से करीब 1,658 शेयर तेजी के साथ और 1,696 गिरावट के साथ खुलीं। वहीं 144 कंपनियों के शेयर के दाम बिना घटे या बढ़े खुले।

इसके अलावा आज 209 शेयर 52 हफ्ते के ऊपरी स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं और 2 शेयर 52 हफ्ते के निचले स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं।

वहीं 203 शेयर में आज सुबह से ही अपर सर्किट लगा है और 91 शेयर में लोअर सर्किट लगा है।

*निफ्टी के टॉप गेनर*

हिन्डाल्को का शेयर करीब 18 रुपये की तेजी के साथ 533.90 रुपये के स्तर पर खुला।

आईओसी का शेयर करीब 3 रुपये की तेजी के साथ 137.50 रुपये के स्तर पर खुला।

ओएनजीसी का शेयर करीब 3 रुपये की तेजी के साथ 162.30 रुपये के स्तर पर खुला।

इनफोसिस का शेयर करीब 32 रुपये की तेजी के साथ 1,747.95 रुपये के स्तर पर खुला।

जेएसडब्लू स्टील का शेयर करीब 11 रुपये की तेजी के साथ 703.95 रुपये के स्तर पर खुला।

*निफ्टी के टॉप लूजर*

बजाज ऑटो का शेयर करीब 49 रुपये की गिरावट के साथ 3,917.25 रुपये के स्तर पर खुला।

आयशर मोटर्स का शेयर करीब 32 रुपये की गिरावट के साथ 2,821.60 रुपये के स्तर पर खुला।

एशियन पेंट्स का शेयर करीब 29 रुपये की गिरावट के साथ 3,268.95 रुपये के स्तर पर खुला।

सिपला का शेयर करीब 7 रुपये की गिरावट के साथ 904.85 रुपये के स्तर पर खुला।

डा रेड्डी लैब का शेयर करीब 21 रुपये की गिरावट के साथ 4,938.00 रुपये के स्तर पर खुला।

Related Articles

Back to top button