FeaturedJamshedpur

Sensex में तेज शुरुआत, 60 अंक बढ़कर खुला


आज शेयर बाजार तेजी के साथ खुला। आज बीएसई का सेंसेक्स करीब 61.93 अंक की तेजी के साथ 60197.71 अंक के स्तर पर खुला। वहीं एनएसई का निफ्टी 24.30 अंक की तेजी के साथ 17970.30 अंक के स्तर पर खुला।

आज बीएसई में शुरुआत में कुल 1,588 कंपनियों में ट्रेडिंग शुरू हुई, इसमें से करीब 1,043 शेयर तेजी के साथ और 431 गिरावट के साथ खुलीं। वहीं 114 कंपनियों के शेयर के दाम बिना घटे या बढ़े खुले।

इसके अलावा आज 143 शेयर 52 हफ्ते के ऊपरी स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं और 1 शेयर 52 हफ्ते के निचले स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं।

वहीं 159 शेयर में आज सुबह से ही अपर सर्किट लगा है और 39 शेयर में लोअर सर्किट लगा है।

Share Market

*निफ्टी के टॉप गेनर*

टाटा मोटर्स का शेयर करीब 9 रुपये की तेजी के साथ 424.30 रुपये के स्तर पर खुला।

कोल इंडिया का शेयर करीब 2 रुपये की तेजी के साथ 199.10 रुपये के स्तर पर खुला।

हिन्डाल्को का शेयर करीब 8 रुपये की तेजी के साथ 495.25 रुपये के स्तर पर खुला।

एनटीपीसी का शेयर करीब 1 रुपये की तेजी के साथ 146.00 रुपये के स्तर पर खुला।

आईओसी का शेयर करीब 1 रुपये की तेजी के साथ 131.95 रुपये के स्तर पर खुला।

*निफ्टी के टॉप लूजर*

महिन्द्रा एंड महिन्द्रा का शेयर करीब 10 रुपये की गिरावट के साथ 886.00 रुपये के स्तर पर खुला।

मारुति सुजुकी का शेयर करीब 60 रुपये की गिरावट के साथ 7,640.50 रुपये के स्तर पर खुला।

आईसीआईसीआईसीआई बैंक का शेयर करीब 5 रुपये की गिरावट के साथ 708.30 रुपये के स्तर पर खुला।

एचसीएल टेक का शेयर करीब 12 रुपये की गिरावट के साथ 1,291.00 रुपये के स्तर पर खुला।

इंडसइंड बैंक का शेयर करीब 5 रुपये की गिरावट के साथ 1,168.45 रुपये के स्तर पर खुला।

Related Articles

Back to top button