FeaturedJamshedpurJharkhandNational

विभिन्न घाटों पर प्रसाद-नाश्ता वितरण में हाथ बंटाया सरयू राय ने


    जमशेदपुर। लोकआस्था का महापर्व छठ शुक्रवार को पारंपरिक श्रद्धा और उल्लास के साथ संपन्न हो गया. जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा से एनडीए प्रत्याशी श्री सरयू राय ने सुबह अनेक घाटों का भ्रमण किया. वह अनेक शिविरो में गये और प्रसाद, जलपान आदि वितरण में हाथ बंटाया.

    श्री राय सबसे पहले दोमुहानी घाट पहुंचे. वहां उनका स्वागत मुकुल मिश्रा ने किया. मुकुल मिश्रा के शिविर में श्री राय ने अर्घ्य के लिए दूध और आम का दातुन वितरित किया. उन्होंने छठ का अर्घ्य देकर लौट रहे लोगों के बीच बिस्कुट वितरण भी किया. श्री राय दोमुंहानी के कई शिविरों में गये. प्रायः हर शिविर में आयोजकों ने उनका तहेदिल से स्वागत किया.

    सरयू राय दोमुंहानी के बाद सीधे मानगो पुल के बगल में बने छठ घाटों पर पहुंचे. वहां भी वह कई शिविरों में गये. शांति नगर कालोनी में आयोजित छठ पूजा में भी शामिल हुए. कृष्णा नगर भी गये.

    रानीकुदर में भारतीय जनता पार्टी के बिष्टुपुर मंडल के महामंत्री और युवा नेता सन्नी सिंह ने कैंप लगाया था. श्री राय ने वहां भी नाश्ता वितरण में हाथ बंटाया. श्री राय ने मानगो के शांतिनगर सामुदायिक भवन के पास लगे शिविर में प्रसाद वितरण में भी हाथ बंटाया.

    बिष्टुपुर स्थित होटल अल-कोर के समीप भाजपा नेता धर्मेंद्र प्रसाद द्वारा लगाए गए शिविर में भी श्री राय गये. श्री प्रसाद ने शिविर में नाश्ता वितरण की व्यवस्था की थी. जो भी छठ घाट से आ रहे थे, सभी को नाश्ता दिया जा रहा था. श्री राय ने भी नाश्ता वितरण में हाथ बंटाया.

Related Articles

Back to top button