FeaturedJamshedpurJharkhand

सरयू राय ने वितरित किये 200 पेंशन प्रमाण पत्र


जमशेदपुर। जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय ने रविवार को विभिन्न पेंशन योजना के नये लाभुकों के बीच पेंशन प्रमाण पत्र वितरित किया। लगभग 200 लाभुकों के बीच पेंशन प्रमाणपत्रों का वितरण हुआ। ये पेंशन प्रमाण पत्र विधवा पेंशन, 50 से 60 वर्ष की आयु वाली महिला पेंशन योजना और 60 से ऊपर पुरुष एवं महिला पेंशन योजना के थे।

इस मौके पर विधायक सरयू राय ने कहा कि आज जिन लोगों को प्रमाण पत्र मिला, उन्हें तो खुशी है ही, हमें भी खुशी है कि उन्हें आवेदन करने के बाद आज उन्हें प्रमाण पत्र देने का हमें मौका मिला है।
मंच संचालन जमशेदपुर पश्चिमी विधानसभा के विधायक जनसुविधा प्रतिनिधि मुकुल मिश्रा ने किया। प्रमाण पत्र वितरण की रुपरेखा बनाने और वितरण में आशुतोष राय, जनसुविधा प्रतिनिधि नीरज सिंह, राघवेंद्र प्रताप सिंह, बीरेंद्र सिंह, आदित्य मुखर्जी, सन्नी सिंह, अमित शर्मा की प्रमुख भूमिका रही।
इस मौके पर जद(यू) के पूर्वी सिंहभूम जिला के अध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव, जद(यू) पूर्वी सिंहभूम जिला की महिला मोर्चा प्रकोष्ठ की अध्यक्ष अमृता मिश्रा, विधायक जनसुविधा प्रतिनिधियों में धर्मेंद्र प्रसाद, रवि ठाकुर, विवेक पांडेय और संतोष भगत मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button