FeaturedJamshedpurJharkhand

सरदार शैलेंद्र सिंह ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर संपूर्ण झारखंड में संबंधित क्षेत्र की स्थानीय युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने का मुद्दा उठाया और कहा की स्थानीय युवकों को ही काम करने दिया जाएगा


जमशेदपुर। जमशेदपुर नागरिक संघर्ष समिति के अध्यक्ष सरदार शैलेंद्र सिंह ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र भेज कर संपूर्ण झारखंड में संबंधित क्षेत्र के स्थानीय युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने की मांग की है उन्होंने ज्ञापन में चौथी बार मुख्यमंत्री बनने पर झारखंड के सभी युवाओं की ओर से बधाई एवं शुभकामनाएं दी है साथ ही जानकारी दी है कि ऑनलाइन के माध्यम से बड़े-बड़े ठेकेदारों को रांची से ही झारखंड के अलग-अलग क्षेत्र में बड़े-बड़े ठेके दे दिए जाते हैं और संबंधित ठेकेदार अपने स्तर से मजदूरों को स्थानीय क्षेत्र के बाहर के युवाओं को लाकर काम करवाते हैं
उन्होंने कहा कि तत्काल राज्य स्तर पर ठेका देने की प्रक्रिया को बदला जाए और स्थानीय क्षेत्र के संबंधित नगर निकाय, नगर परिषद, नगर पालिका क्षेत्र ,ग्रामीण पंचायत क्षेत्र ,के स्थानीय क्षेत्र के रहने वाले युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया जाए ताकि स्थानीय युवाओं को भी रोजगार मिल सके
उन्होंने कहा है कि बाहर के ठेकेदार को ठेका मिलने से इसका सीधा असर कार्य की गुणवत्ता पर पड़ रहा है एवं स्थानीय युवकों को रोजगार नहीं मिलता है बाहर के ठेकेदार जैसा तैसा कार्य कर निकल जाते हैं क्योंकि वे जानते हैं कि क्षेत्र में दोबारा हम लोगों को आना नहीं है
सरदार शैलेंद्र सिंह ने कहा है कि स्थानीय ठेकेदारों को ठेका मिलने पर स्थानीय स्तर पर स्थानीय नागरिकगण एवं जिला प्रशासन संबंधित विभाग तत्काल दबाव बना सकता है दिए गए ज्ञापन में तत्काल कार्रवाई करने के लिए झारखंड सरकार के नगर विकास एवं आवास विभाग मंत्री सुदीवय कुमार पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त अनन्य मित्तल उप विकास आयुक्त प्रखंड विकास पदाधिकारी अंचल अधिकारी जमशेदपुर जुगसलाई नगर परिषद मानगो नगर निगम के साथ-साथ ग्रामीण पंचायत समिति को भेजी गई है
सरदार शैलेंद्र सिंह ने कहा कि अगर सरकार इस गंभीर मामले में सकारात्मक कार्रवाई नहीं करती है तो स्थानीय स्तर पर बाहरी ठेकेदारों को कम नहीं करने दिया जाएगा

Related Articles

Back to top button