FeaturedJamshedpurJharkhand

श्री श्री सार्वजनिक महावीर मंदिर अखाडा रामदेव बगान के अध्‍यक्ष बने प्रोबीर चटर्जी राणा

जमशेदपुर; श्री श्री सार्वजनिक महावीर मंदिर अखाडा रामदेव बगान की बैठक आगामी रामनवमी उत्‍सव को लेकर आयोजित की गई, इस बैठक में श्री प्रोबीर चटर्जी राणा को सर्वसम्‍मति से अध्‍यक्ष चुना गया, बैठक की अध्‍यक्षता लाइसेंसी एवं उस्‍ताद श्री दिनेश प्रसाद ने किया। । बैठक में कमेटी का विस्‍तार किया गया जो निम्‍मवत है –
संरक्षक – हलधर नारायण शाह, जे के एम राजू,महासचिव – श्री कपिल कुमार,सचिव- उज्‍जवल कुमार,विक्‍की प्रसाद, श्री विवेक शर्मा, श्री अनिल बेहरा,उपाध्‍यक्ष-गौतम कुमार, हरी एन्‍थोनी, राजी तिवारी, मुकेश कुमार रवि, कोषाध्‍यक्ष – परमेश्‍वर कुमार, सह कोषाध्‍यक्ष – नवीन अग्रवाल, पूजन व्‍यवस्‍था – रजनीकांत सिन्‍हा, रामलाल प्रसाद, नाराण रवि, आनंद मिश्रा एवं सदस्‍यगण -शिवा वर्मा,राज गुप्‍ता, अमित प्रसाद, अनुप सोना, जे चेतन राजू,आदित्‍य राज, कुणाल राम, राहुल सिंह, रोशन शर्मा, मनोज कुमार,अशोक,रमेश पांडेय,विशाल प्रसाद एवं विकास सिंह

Related Articles

Back to top button