
जमशेदपुर : ‘नमन’ द्वारा आगामी 23 मार्च को आयोजित दसवीं अखंड तिरंगा यात्रा सह शहीद सम्मान यात्रा की तैयारी अंतिम चरण में पहुंच चुकी हैं। संस्था के संस्थापक अमरप्रीत सिंह काले के नेतृत्व में शहर के विभिन्न इलाकों में दर्जनों बैठके हो चुकी है। यह दसवां यात्रा है, जिसमें नौजवानों की भारी भीड़ हिस्सा होंगी। अखंड तिरंगा यात्रा सह सहित सम्मान समारोह के लिए देश के कई नामी गरामी कलाकारों ने इसकी सफलता के लिए अपनी बातों को रखा है।