अजय साह हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा आपसी रंजिश के कारण हुई अजय की हत्या 4 लोगो को पुलिस ने भेजा जेल
Police disclosed Ajay Sah murder case due to mutual enmity Ajay's murder 4 people sent to jail by police
जमशेदपुर के सोनारी थाना अंतर्गत सी रोड में अजय साह उर्फ टिंकू की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. इस मामले में पुलिस ने हेते गिरोह का सदस्य गुड्डू गोस्वामी, अंकुर सिंह जीतू प्रसाद और राहुल महतो शामिल है. पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही में एक देसी कट्टा, एक देसी रिवालवार के साथ 11 गोली और दो मैगजीन, घटना में प्रयुक्त बाइक, एक स्कार्पियो और तीन मोबाइल बरामद किया है. जब्त कार मनीष सिंह के नाम पर दर्ज है. जानकारी देते हुए एसएसपी प्रभात कुमार ने बताया कि अजय की हत्या करने में अंकुर सिंह और जीतू प्रसाद घटना स्थल पर मौजूद थे जबकि गुड्डू ने हत्या की सुपारी ली थी. गुड्डू और राहुल महतो ने रेकी की थी. उन्होंने बताया कि इस घटना में चार और लोग शामिल है जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की गई थी. एसएसपी ने बताया कि अजय की हत्या आपसी रंजिश के कारण हुई थी. जुगसलाई में मार्च में हुए विवाद में बदला लेने के लिए अजय की हत्या की गई. सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
जेल में रची गई थी हत्या की साजिश
जुगसलाई में होली के दिन डीजे बजाने को लेकर मनीष सिंह और राजू के बीच जमकर विवाद हुआ था. इसी विवाद में मनीष राजू के साथ साथ इसके करीबियों की भी हत्या करवाना चाहता था. जेल जाने के बाद उसकी मुलाकात गुड्डू गोस्वामी से हुई थी. मनीष को सूचना मिली थी कि अजय अपने साथी राजू का बदला लेना चाहता था. वह दो बड़े नेताओं के साथ मिलकर मनीष की हत्या करना चाहता था. मनीष ने अपने खर्च पर गुड्डू की जमानत करवाई. मई माह में गुड्डू जेल से बाहर आ गया और अजय की रेकी करने लगा. इस बीच उसने हथियार का भी इंतेजाम कर लिया. मनीष के जेल से बाहर आते ही मनीष के इशारे पर अजय की हत्या कर दी गई.