FeaturedJamshedpurJharkhandNational

विकास गुप्ता हत्याकांड में पुलिस ने तीन युवकों को किया गिरफ्तार, मुख्य आरोपी गौरव राय फरार

मानगो में आतंक फैलाने को लेकर गौरव राय अपराधियों की फौज और हथियारों का जखीरा जुटाने में लगा हुआ हैं


जमशेदपुर। मानगो दरभंगा डेयरी के पास विकास गुप्ता हत्याकांड में पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया हैं। इस हत्याकांड के खिलाफ ओलीडीह थाना में मृतक विकास गुप्ता के भाई रोहित गुप्ता यह बयान पर एम जी एम थाना अंतर्गत हिल व्यू कॉलोनी निवासी बबलू शर्मा के बेटे गौरव शर्मा, उमेश दास, विकास झा एवं अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज किया हैं। रोहित गुप्ता का आरोप है कि चार दिन पहले किसी बात को लेकर उसके भाई विकास गुप्ता का झगड़ा गौरव राय के साथ हुआ था। उसी समय गौरव राय ने विकास गुप्ता की हत्या करवाने की धमकी दी थी। रोहित गुप्ता का कहना है कि गौरव राय ने ही उसके भाई की हत्या करवाया है।
गौरव राय फरार हो गया हैं। पुलिस इस हत्याकांड में सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, जिसमें पांच अपराधियों की तस्वीर सामने आई है। ओलीडीह थाना प्रभारी अमित कुमार इस हत्याकांड को लेकर काफ़ी गंभीर हैं, और जल्द ही सभी अपराधी पुलिस गिरफ्त में होंगे। गौरव राय ने मानगो में आतंक फैलाने के लिए इस हत्याकांड का अंजाम दिया। इससे 10 महीने पहले उसने डिमना चौक पर राज सिंह नामक युवक की सरेआम पिटाई की थी, जिसका उसने वी डी ओ भी वायरल किया था। उस समय ओलीडीह के तत्कालीन थाना प्रभारी मेघनाथ मंडल ने मालपानी लेकर केश को रखा दफा कर दिया था। मानगो में गौरव राय अपराधियों की फौज खड़ा करने में जुटा हुआ हैं।

Related Articles

Back to top button