दुमका;उपराजधानी दुमका में नए एसपी के रूप में पीताम्बर सिंह खेरवार ने किया योगदान कहा अपराधी की खैर नहीं ,जरमुंडी कांड के हत्यारे को जल्द करेंगे गिरफ्तार ,अपराध और नक्सलवाद पर अंकुश लगाना पहली प्राथमिकता
झारखण्ड की उपराजधानी दुमका जिले के एसपी अम्बर लकड़ा का जिस दिन तबादला हुआ उसी दिन देर रात जरमुंडी थानां के सटे चाय दुकान पर बैठे जमशेदपुर के गैंगेस्टर पर अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोली चलाई जिससे अमरनाथ सिंह की मौत हो गई । जमशेदपुर अमरनाथ सिंह की दुश्मनी वहीं के गणेश सिंह से चल रही थी लेकिन अमरनाथ सिंह सुल्तानगंज से जल लेकर देवघर पूजा करने के बाद बासुकीनाथ आये थे यहाँ पूजा करने के बाद तारापीठ जाने वाले थे लेकिन बासुकीनाथ में ही अपराधियों ने गोली मार दी । पुलिसिया जांच में जो मामला सामने आया है वो ये है कि एक बोलेरो ,एक स्विफ्ट डिजायर और एक अपाची बाइक से अपराधी रेकी कर रहे थे । चाय पी रहे अमरनाथ सिंह पर निस समय गोली चलाई गई उस समय वो भतीजे के साथ थे ,परिवार टेंट सिटी में था सहयोगी खाना के लिए होटल देखने गए थे कुछ लोग पार्किंग से गाड़ी लाने गए थे इसी बीच अपराधी मौका पाकर गाड़ी से उतरे जिसकी संख्या तीन थी और बोलबम के भेष भूषा में थे झोला से हथियार निकाले और कनपट्टी में सटाकर 8 गोली मारी और जरमुमडी कि ओर पैदल फरार हो गए । श्रावणी मेला को लेकर बड़ी संख्या में पुलिस बल और अधिकारी की तैनाती के बावजूद अपराधी भाग निकले । हालाँकि पुलिस ने पीछा किया लेकिन कामयाबी नहीं मिली । भागने के क्रम।में एक हत्यारे का झोला गिर गया था जिसमे रखा हथियार पुलिस ने बरामद किया है । अमरनाथ सिंह से दोस्त के बयान पर जरमुंडी थानां में गणेश सिंह एवं उसके गुर्गों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कराया गया है । दुमका के नए एसपी का भब्य स्वागत समारोह आयोजित किया गया और निर्वतमान एसपी का बिदाई समारोह मनाया गया जिसमें डीआईजी , कमिश्नर ,पुलिस विभाग के तमाम अधिकारी मौजूद रहे । इस समारोह के दौरान एसपी पीताम्बर सिंह खेरवार ने कहा कि दुमका में अपराधियों की अब खैर नहीं है अपराधी इलाका छोड़ दें वरना अंजाम बुरा होगा । इन्होंने कहा कि जरमुंडी में हुई घटना को चुनौती के रूप में लिए हैं मृतक भी अपराधी था लेकिन कानून किसी की हत्या का इजाजत नहीं देता इसलिए सभी अपराधी को जल्द सलाखों के पीछे भेजेंगे । एसपी ने कहा कि पुलिस पब्लिक के रिश्ता को मजबूत बनाया जाएगा और नक्सलवाद के साथ अपराध को समाप्त किया जाएगा ।