FeaturedJamshedpurJharkhand

होली और रमजान को लेकर ओलीडीह थाना में शांति समिति की बैठक आयोजित


जमशेदपुर। होली और रमजान को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर
उलीडीह थाना प्रभारी कुमार अभिषेक, डी एस पी बचनदेव कुजूर, मानगो नगर निगम सीटी मैनेजर, शांति समित अध्यक्ष बिनोद सिंह, गौरीशंकर, के एन ठाकुर, रेनू सिन्हा, लक्मी सिंह, इमरान, सुलेमान, यशीन, अजीत कुमार और सभी पुलिस पदाधिकारी गण एवं शांति समिति के 50 सदस्य गण मौजूद रहे। मौके पर डी एस पी ने सभी को शांति पूर्ण से होली का पर्व मनाने की अपील की। साथ ही रमजान का भी महीना चल रहा है। सभी लोग साथ मिलजुल कर पर्व मनाए। बिधि ब्यवस्था के लिए प्रशासन दुरुस्त है। कही कोई अफवाह पर ध्यान ना दे। किसी तरह की कोई सुचना हो सभी बड़े पदाधिकारी को फोन से सुचना दे
प्रसासन करवाई करेंगी सभी को होली और रमजान की बधाई और सुभकामना दिए थाना प्रभारी के तरफ से भी सभी को होली और रमजान पर बधाई एवं शुभकामनायें दिए। साथ हीं जनता से अपील किए की सहयोग करे। जनता को पर्व मे सहयोग किया जाएगा। सभी लोग ग़ुलाल अबीर एक दूसरे को लगा कर मुँह मीठा करा के सहयोग की अपील किये।

Related Articles

Back to top button