FeaturedJamshedpurJharkhand

कलम की सुगंध झारखण्ड मंच पर ऑनलाइन सावन महोत्सव आयोजित

जमशेदपुर। कलम की सुगंध झारखंड मंच पर ऑन लाइन कार्यक्रम देशभक्ति और सावन मिलन पर काव्य गोष्ठी आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि साहित्यकार सुनीता श्रीवास्तव “जागृति” जी थी,
उन्होंने बताया कि अगस्त माह बहुत ही पावन मास है। इसमें स्वतंत्रता दिवस, रक्षा बंधन जन्माष्टमी एंव हरतालिका जैसे पवन व्रत आता है।
जिसका हमारे जीवन में बहुत महत्व है।
विशिष्ट अतिथि डा.वीणा पांडे भारती जी थी । संस्था की अध्यक्ष आरती श्रीवास्तव “विपुला” ने स्वागत भाषण से कार्यक्रम की शुभ आरंभ की। काव्य गोष्ठी में अपने शहर के अतिरिक्त रांची की कवयित्रियों ने भी भाग लिया। सभी ने देशभक्ति और सावन पर सुंदर – सुंदर प्रस्तुतियां दी। सरस्वती वंदना किरण कुमारी “वर्तनी ” ने सरस्वती छंद में सुंदर प्रस्तुति दी।। ममता कर्ण “मनस्वी” भोलेनाथ पर भावपूर्ण रचना से मंच को सजाया।
विशिष्ट अतिथि डा.वीणा पांडे भारती ने शहिदों को नमन वंदन किया “आज मेरी लेखनी श्रृंगार नहीं लिखना “। फिर पावस ऋतु पर मनभावन प्रस्तुति दिया। और
कलम की सुगंध के सभी साहित्यकारों को अपनी शुभकामनाएं दी और बताया कि यह साहित्यिक मंच सभी को साथ लेकर चलने वाला मंच है। सबकी प्रस्तुति को उन्होंने बहुत साधुवाद दिया।
रीना गुप्ता ‘श्रृति’ ने सुंदर मंच संचालन किया। ऊषा झा ने आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में।
सविता सिंह मीरा, रिम्मी वर्मा,पूनम सिंह, पूनम शर्मा स्नेहिल, पद्मा प्रसाद, रश्मि सिन्हा, ममता कर्ण की उपस्थिति सराहनीय रही।

Related Articles

Back to top button