FeaturedJamshedpurJharkhand

ईद एवं रामनवमी त्योहार पर विशेष सफाई एवं खराब स्ट्रीट लाइट की होगी मर्रमत अनुमंडल पदाधिकारी


जमशेदपुर। मानगो चेपा पुल स्थित महल इन के सभागार में शांति समिति, रामनवमी अखाड़ा समिति एवं विभिन्न विभागीय पदाधिकारी के साथ एक बैठक की गई। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर अनुमंडल पदाधिकारी श्री शताब्दी मजूमदार एवं पुलिस उपाधीक्षक बच्चन देव कुजूर, मानगो नगर निगम के अरविंद कुमार,आजादनगर थाना प्रभारी चंदन कुमार उपस्थित थी।बैठक में मुख्य रूप से होली एवं रामनवमी त्योहार को शांतिपूर्वक मनाए जाने पर चर्चा की गई।अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा आजाद नगर के अलग-अलग क्षेत्र में जहां बिजली, स्ट्रीट लाइट एवं रोड पर गंदगी की समस्या है उसे जल्द से जल्द ठीक करने की बात कही। त्योहार के मौके पर शहर में शांति बनाए रखने के लिए प्रशासन को जिम्मेदारी दी गई जिससे किसी भी तरह की अप्रिय घटना या फिर हुडदंग न मचे और लोग त्योहार को उत्साह और उल्लास से मना सके। सभा का संचालन आजाद नगर थाना पीस कमेटी के सेक्रेटरी मुख्तार आलम खान ने किया।इस बैठक में मुख्य रूप शेख बदरुद्दीन, नौशाद जमील असगर,अभिनव कुमार सिंह,अपूर्व पाल, भवानी सिंह,ताहिर हुसैन,मोहम्मद मोइनुद्दीन अंसारी,मदर होम स्कूल के डायरेक्टर मुमताज शरीक, फरजाना शफी,राजू गोराई उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button