FeaturedJamshedpurJharkhandNational

सांसद विद्युत वरण महतो ने राष्ट्रीय पिछड़ा आयोग के चेयरमैन हंसराज अहीर से मुलाकात की

? b
जमशेदपुर। सांसद बिद्युत बरण महतो ने आज राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग के चेयरमैन हंसराज अहीर से मुलाकात की। सांसद श्री महतो ने उनसे सुवर्ण वणिक जाति को केंद्रीय ओ बी सी सूची में शामिल करने की मांग की है। उन्होंने एक ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि झारखंड सरकार ने सुवर्ण वणिक समाज सहित 36 जातियों को केन्द्रीय सूची में शामिल करने की अनुशंसा की है। इन सबको यथाशीघ्र केंद्रीय सूची में शामिल किया जाए ताकि इन जातियों के लोगों को तमाम लाभ मिल सके। चेयरमैन ने सांसद श्री महतो को आश्वस्त किया कि वे इस दिशा में यथाशीध्र कदम उठाएंगे।चेयरमैन ने सांसद श्री महतो को कहा कि आने वाले दिनों में वे झारखंड के प्रवास पर आएंगे। उन्होंने सांसद श्री महतो को उक्त दौरे में साथ रहने का आग्रह भी किया।

Related Articles

Back to top button