सुप्रीत कौर को आशीर्वाद देने पहुंचे विधायक सरयू राय, अमरप्रीत सिंह काले एवं शहर के अन्य खाश लोग
जमशेदपुर । सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के वरीय उपाध्यक्ष नरेंद्र पाल सिंह भाटिया की सुपुत्री सुप्रीत कौर का विवाह दिल्ली निवासी तेजिंदर पाल सिंह चावला के सुपुत्र हर्षविंदर सिंह के साथ 5 दिसंबर को होना निश्चित हुआ है। इस मौके पर परिवार द्वारा गुरु महाराज का आशीर्वाद लेने के लिए स्टेशन रोड गुरुद्वारा साहब में एक समागम का आयोजन किया गया, जिसमें बच्ची को आशीर्वाद देने के लिए खास तौर पर पश्चिम विधानसभा के विधायक श्री सरयू राय, भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह काले, बृजभूषण सिंह छोटू जी संजीव भारद्वाज, सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान भगवान सिंह, चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह, रघुवंश मणि सिंह, अनिवेश, प्रीतपाल सिंह बिजी, स्टेशन रोड गुरुद्वारा के प्रधान महेंद्र पाल सिंह, चेयरपर्सन हरदीप सिंह, महासचिव कमलजीत सिंह, गोपाल सिंह, किताडीह प्रधान जगजीत सिंह गांधी, हरविंदर सिंह मंटू, अजीत गंभीर, दलजीत सिंह, दिल्ली बॉबी शर्मा, कृष्ण गुप्ता, सतबीर सिंह लाली, रणजीत सिंह, रविंद्र सिंह, नरेंद्र सिंह, परमजीत सिंह, हरजीत सिंह रघुवीर सिंह, गौरी शंकर रोड के महासचिव हरदीप सिंह चनिया आदि कई लोगों ने आशीर्वाद देने पहुंचे एवं शुभकामनाएं दी
इस मौके पर सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी एवं स्टेशन रोड सिख स्त्री सत्संग सभा द्वारा गुरु महाराज का आशीर्वाद स्वरूप बच्ची को सांरोपा भेंट किया गया।