FeaturedJamshedpurJharkhandNational

आभूषण काव्यात्मक अभिव्यक्ति पटल लखनऊ का सावन में हरियाली तीज उत्सव का भव्य सांस्कृतिक और साहित्यिक आयोजन


लखनऊ। आभूषण काव्यात्मक अभिव्यक्ति पटल लखनऊ द्वारा आयोजित सावन में हरियाली तीज उत्सव -2024 सांस्कृतिक और साहित्यिक दोनों तरफ से मनाया गया। सभी कवयित्री बहनों ने भरपूर आनन्द के साथ उत्सव का लुत्फ उठाया। सभी ने सावन की फुहार, झूले मल्हार, कजरी गीतों के साथ देशभक्ति के रंगों को भी अपनी रचनाओं से बखूबी बिखेरा। कार्यक्रम का शुभारंभ पटल की संस्थापिका/अध्यक्ष डॉ अलका गुप्ता ‘प्रियदर्शिनी’ ने मां शारदे का दीप प्रज्ज्वलित कर किया और मां शारदे की वंदना के लिए बाल कवयित्री अनीता सिन्हा जी को आमंत्रित किया। उसके बाद बारी बारी से वरिष्ठ कवयित्री सरोज बाला सोनी, श्रीमती ऋतु श्रीवास्तव, प्रो0 डॉ 0 जहांआरा , प्रीति त्रिपाठी, और सखी बबिता, दीदी किरन भदौरिया आदि सभी ने अपनी प्रस्तुतियां दी।
कार्यक्रम के समापन पर सभी सखियों के साथ खाते पीते हुए एक दूसरे को बधाई प्रेषित की, सचमुच आज का दिन यादगार बन गया। अंत में पटल की संस्थापिका डॉ अलका गुप्ता ‘प्रियदर्शिनी’ने सभी को आभार ज्ञापित किया और एक दूसरे के गले लगकर जल्दी दुबारा मिलने का वादा लेकर बिदा किया।

Related Articles

Back to top button