जगन्नाथपुर विधायक सोनाराम सिंकू ने स्वास्थ्य मंत्री को अपने विधानसभा क्षेत्र में बेहतर सुविधा बहाल करने की मांग की है
चाईबासा। जगन्नाथपुर विधायक सोनाराम सिंकू ने जामदा रेफरल हॉस्पिटल का नव निर्माण कराने एवं समुचित स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने के सम्बन्ध में स्वास्थ्य मंत्री को मांग पत्र सौपा है जिसमें कहा हैं की खनन क्षेत्र और सारंडा वन ग्रामों के सेंटर पॉइंट के रूप में अवस्थित जामदा रेफरल हॉस्पिटल की दयनीय दशा को देख कर काफी दुख होता है। इस जर्जर भवनों में कैसे स्वास्थ्य सेवा की कल्पना की जा सकती है, यह सोचनीय विषय है। जंगल क्षेत्र के गरीब आदिवासी जनता अपनी ईलाज के लिए इसी हॉस्पिटल पर आश्रित हैं, किसी प्रकार की आवश्यक सेवा उपलब्ध नहीं होने के कारण दूसरे राज्य अथवा निजी अस्पताल में इलाज कराने पर बाध्य हैं।
आपके स्वास्थ्य मंत्री बनने से मुझे मेरे विधानसभा क्षेत्र की जनता को आपसे काफी उम्मीदें हैं। आप अपने विभाग से इस रेफरल हॉस्पिटल को पुनः नव निर्माण कराने, सेल कम्पनी, टाटा स्टील अन्यथा जिला के DMFT फंड से कराने हेतु आवश्यक एवं अग्रेत्तर करवाई करने की कृपा करना चाहेगें
अतः उपरोक्त वर्णित तथ्यों को देखते हुए श्रीमान् से नम्र आग्रह है कि रेफरल हॉस्पिटल को पुनः नव निर्माण कराने, सभी स्वास्थ्य केंद्र में ultrasound, digital एक्सरे, के साथ साथ सभी प्रकार के खुन जांच की व्यवस्था एवं सुविधा उपलब्ध कराने की कृपा की जाय ।
वही विधायक श्री सिंकू ने स्वास्थ्य केन्द्रों में समुचित स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने हेतु सभी स्तर के चिकित्सकों की पदस्थापना / प्रतिनियुक्ति किये जाने के संबंध में विश्वास मंत्री को मांग पत्र सौपा है।
उन्होंने उपरोक्त विषयक संदर्भ में कहा है कि मेरे विधानसभा क्षेत्र अन्र्गत निम्न स्वास्थ्य केन्द्र में चिकित्सों का आवश्यकता हैः-
1. जगन्नाथपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में दो फिजिशियन, एक सर्जन, एक ई०एन०टी०, एक शिशु रोग विशेषज्ञ एंव एक महिला गायनी डॉक्टर की नितांत आवश्यकता है।
2. सारण्डा वन क्षेत्र के एकमात्र छोटानागरा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में वन ग्राम तथा ग्रामीण क्षेत्र के गरीब आदिवासी जनता को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराना अत्यंत आवश्यक है। इस संबंध में वर्त्तमान में स्थायी रुप से चिकित्सकों की पदस्थापन एवं प्रतिनियुक्ति किया जाना मरीजों के हित में अत्यंत आवश्यक है:-
1.) एक सर्जन, 2) फिजिशियन डॉक्टर 3.) महिला गायनी डॉक्टर की आवश्यकता है।
3. जैतगढ़ प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में एक सर्जन, 2) फिजिशियन डॉक्टर 3.) महिला गायनी डॉक्टर की आवश्यकता है।
सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में इस सर्दी के मौसम में मरीजों के लिए कम्बल/ब्लैकेट की उपलब्धता के लिए सिविल सर्जन पश्चिम सिंहभूम, चाईबासा को आदेश देने की आवश्यकता है। समुचित स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध नहीं होने के कारण मरीज अपने ईलाज के लिए सीमाना राज्य उड़ीसा में ईलाज कराने जा रहे है जिसके कारण गरीब मरीज वर्ग आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है।
अतः आपसे आग्रह है कि इस संबंध में यथाशीघ्र मरीजों के हित में सम्पूर्ण रुप से स्वास्थ्य केन्द्रों में स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने की कृपा करना चाहेंगे।