झारखण्ड मे एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू कराना आवश्यक :राजेश शुक्ल
चाईबासा जिला बार एसोसिएशन ने किया राजेश शुक्ल का भव्य अभिनन्दन
चाईबासा। जिला बार एसोसिएशन चाईबासा ने आज झारखण्ड स्टेट बार कौंसिल के वाईस चेयरमैन और राज्य के सुप्रसिद्ध वरिष्ठ अधिवक्ता श्री राजेश कुमार शुक्ल का भव्य अभिनन्दन किया और झारखण्ड स्टेट बार कौंसिल के चेयरमैन और वाईस चेयरमैन के रूप मे 12 बर्ष का शानदार कार्यकाल पूरा करने पर बधाई दिया l
श्री शुक्ल ने इस अवसर पर अपने सम्बोधन मे कहा की राज्य के अधिवक्ताओ को उनकी सेवा मिलती रहेंगी और झारखण्ड के अधिवक्ताओ की कल्याणकारी योजनाओं को सदैव प्रभावकारी और सशक्त बनाकर मूर्त रूप दिलाने का कार्य करते रहेंगे।
श्री शुक्ल ने कहा की झारखण्ड मे एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू कराने की दिशा मे वे प्रयासरत है जल्द ही वे झारखण्ड के राज्यपाल श्री संतोष गंगवार और मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन से मिलकर उनसे पुनः लागू कराने की मांग रखेंगे l
इस अवसर पर लिए जिला. बार एसोसिएशन चाईबासा के अध्यक्ष श्री रामेश्वर प्रसाद ने कहा की झारखण्ड स्टेट बार कौंसिल के चेयरमैन और वाईस चेयरमैन के रूप मे राजेश शुक्ल ने बेजोड़ और बेमिसाल काम किया और झारखण्ड के अधिवक्ताओ के हितो की बराबर रक्षा की, उनके. सुख और दुःख मे सदैव खड़े रहे, वास्तव मे श्री शुक्ल झारखण्ड के अधिवक्ताओ के गौरव है।
इस अवसर पर जिला बार एसोसिएशन के सचिव फादर कुल्लू ने कहा की श्री शुक्ल ने कोरोना जैसी वैश्विक महामारी मे जिस. प्रकार अधिवक्ता और उनके परिवार के साथ खड़े रहे उससे राज्य और राज्य के बाहर श्री शुक्ल के चलते झारखण्ड के. अधिवक्ता गौरवान्वित हुए।
जिला बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष मोहम्मद परवेज आलम ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुवे कहा की झारखण्ड के अधिवक्ताओ का सम्मान आज पुरे भारत मे श्री शुक्ल के अधिवक्ता हित मे लगातार किए जा कल्याणकारी कार्यों से भी है, देश के आठ राज्यों ने अधिवक्ताओ के लिए लगातार कल्याणकारी कार्य करने के लिए श्री शुक्ल को अधिवक्ता रत्न से सम्मानित किया जिससे झारखण्ड के सभी अधिवक्ता गौरवान्वित हुए। इस अवसर पर जिला बार एसोसिएशन चाईबासा की तरफ से शुक्ल को शाल ओढ़ाकर, पुष्पगुछ और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
श्री शुक्ल ने इस अवसर पर जिला बार एसोसिएशन के सभी पदाधिकारी, सभी सदस्यो और सभी न्यायिक पदाधिकारियो को नव बर्ष की शुभकामना दी।