FeaturedJamshedpurJharkhandUncategorized

वन है तो हम है : रामदास सोरेन शिक्षा मंत्री


जमशेदपुर। जमशेदपुर वन प्रमंडल की ओर से हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड के सहयोग से पूर्वी सिंहभूम के मऊभंडार स्थित फुटबॉल मैदान में रन फॉर वन का आयोजन किया गया। 10 किलोमीटर के इस दौड़ में 35 सौ से ज्यादा महिला और पुरुष वर्ग में प्रतिभागी शामिल हुए। मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन, पीसीसीएफ अशोक कुमार, एसआर नटेस, आरसीसीएफ स्मिता पंकज, डीएफओ सबा आलम अंसारी, एचसीएल एमडी व अन्य अतिथियो ने झंडा दिखा कर रवाना किया।

मौके पर मंत्री रामदास सोरेन ने वन संरक्षण और सुरक्षा को लेकर इस जागरूकता दौड़ के आयोजन के लिए विभाग की सराहना की। मंत्री ने कहा कि वन के महत्व को बताते हुए कहा कि वन है तो हम है। उन्होंने बताया कि वन के बगैर जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती है। उन्होंने कहा कि झारखंड के सन्दर्भ में वन, जंगल का महत्व और भी बढ़ जाता है जहां दिन की शुरुआत वन पर आधारित दातुन से होती है। जंगल के एक एक पेड़, झाड़, झाड़ी में भी कई तरह के औषधिय गुण है। आज के वक़्त चिंतित है, वहां झारखंड प्रदेश एक उदाह प्रस्तुत करता है, जो जल, जंगल, जमीन के लिए ही जाना जाता है।


पुरुष वर्ग
प्रथम – जसवंत सरोज – जमशेदपुर
द्वितीय – दीपक कुमार ठाकुर, डुमरी
तृतीय – पंचानन बेरा, खड़गपुर
चतुर्थ – धनंजय महतो, बाहरगोड़ा
पांचवा – राकेश चंद्रशा, चाईबासा

महिला वर्ग
प्रथम – वंदना – बनारस, उत्तर प्रदेश
द्वितीय – सोनी देवी, बिहार
तृतीय – सम्पागेन, 24 पंचपरगनिया
चतुर्थ – पूजा सिंह, बनारस, उत्तर प्रदेश
पांचवा – अंजली पटेल, प्रयागराज, उत्तर प्रदेश

Related Articles

Back to top button