FeaturedJamshedpurJharkhandNational

मानगो में मौलाना अंसार खान के आवास पर हुआ सम्मान समारोह

जमशेदपुर। पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के जिला उपाध्यक्ष अंसार खान के आवास जवाहर नगर क्रॉस रोड नंबर 14 में उत्तर प्रदेश लोनी के बीएसपी पूर्व विधायक मोहम्मद जाकिर खान और उत्तर प्रदेश के जिला बुलंदशहर बाराबस्ती चंदियाना के प्रधान आसिफ खान नंबरदार, और अजीम खांन नंबरदार, साथ में सैफ खान नंबरदार, आरिज़ खान नंबरदार, और मिर्जा आसिफ बेग अंसार खान से मिलने के लिए पहुंचे। आवास पहुंचने पर अंसार खान और मेरे बड़े भाई अफसार खान छोटे भाई आफताब खान मेरे दामाद राशिद खान ने सभी मेहमानों का जोरदार स्वागत किया। और सभी ने आये हुए मेहमानों का तहे दिल से शुक्रिया अदा किया।

Related Articles

Back to top button