तुलसी भवन में नगर के साहित्यकारों का होली मिलन सम्पन्न
जमशेदपुर। साहित्य समिति, तुलसी भवन द्वारा संस्थान के मुख्य सभागार में ‘लोकमंच’ (बहुभाषी काव्य गोष्ठी) सह ‘ होली मिलन ‘ समारोह आयोजित किया गया । जिसकी अध्यक्षता संस्थान के अध्यक्ष श्री सुभाष चन्द्र मुनका तथा संचालन सुश्री पूनम महानंद ने की । इस अवसर पर स्वागत वक्तव्य संस्थान के मानद महासचिव डाॅ० प्रसेनजित तिवारी एवं धन्यवाद ज्ञापन उपाध्यक्ष राम नन्दन प्रसाद द्वारा किया गया ।
कार्यक्रम का आरंभ श्रीमती माधवी उपाध्याय के सरस्वती वंदना एवं मंचासीन अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन तथा माँ सरस्वती के चित्र पर पुष्पार्पण के साथ किया गया । तत्पश्चात् कार्यक्रम में उपस्थित साहित्यकारों ने आपस में रंग बिरंगे फूलों से होली खेली ।
इसके बाद शहर के कुल ८० कलमकारों ने अपनी – अपनी मातृभाषाओं में यथा भोजपुरी , मैथिली , मगही, बंगला, पंजाबी, अंगिका, संस्कृत, राजस्थानी , हिन्दी में साज बाज के साथ स्वरचित काव्य रचनाएं प्रस्तुत की । तबले पर श्री सनत सरकार ने उन्हें साथ दिया । काव्य पाठ करने वालों में सर्वश्री राजेन्द्र सिंह , बलविन्दर सिंह, वीणा पाण्डेय भारती, संगीता मिश्रा, शेषनाथ सिंह ‘शरद’, शैलेन्द्र पाण्डेय शैल , हरिहर राय चौहान, जितेश तिवारी, पूनम शर्मा स्नेहिल, कवलेश्वर पाण्डेय, डाॅ० यमुना तिवारी व्यथित, आरती श्रीवास्तव, उपासना सिन्हा, डाॅ० रागिनी भूषण, कैलाश नाथ शर्मा गाजीपुरी, सुदीप्ता जेठी राउत, रिम्मी वर्मा, आकांक्षा, डाॅ० उदय प्रताप हयात, सुस्मिता मिश्रा, निशांत सिंह, रीना सिन्हा ‘सलोनी’, कन्हैया लाल अग्रवाल, अरुणा झा, क्षमाश्री दूबे, भंजदेव देवेन्द्र कुमार व्यथित प्रमुख रहे ।
इस अवसर पर मुख्य रुप से तुलसी भवन के न्यासी अरुण कुमार तिवारी, मुरलीधर केडिया, गुहाराम, प्रसन्न वदन मेहता, साहित्य समिति के सचिव डाॅ० अजय कुमार ओझा, चन्देश्वर खाँ, डाॅ० संध्या सिन्हा,डाॅ० अरुण कुमार शर्मा, कन्हैया लाल अग्रवाल, मनीष सिंह वंदन, वीणा कुमारी नन्दिनी, विनय कुमार श्रीवास्तव, चंदा कुमारी, हरभजन सिंह ‘रहबर’, डाॅ० रजनी रंजन, रीना गुप्ता, पूनम सिंह, नीलम पेडीवाल समेत कुल शताधिक लोगो की उपस्थिति रही ।
अंत में होली मिलन के इस अवसर पर स्वादिष्ट व्यंजनो के साथ सहभोज का आनंद लिया गया ।