हौसला 2.0ः दिव्यांग बच्चों के लिए यंग इंडियंस का विशेष खेल महोत्सव आयोजित
जमशेदपुर। दिव्यांग बच्चों के लिए यंग इंडियंस (वाई आई) जमशेदपुर एक्सेसिबिलिटी वर्टिकल द्धारा टाटा स्टील स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट के सहयोग से जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में ‘हौसला 2.0‘ खेल महोत्सव का आयोजन किया गया। यह विशेष खेल का आयोजन दिव्यांग बच्चों के लिए समर्पित था, जिसमें 11 स्कूलों के 250 से अधिक बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस महोत्सव का उद्घाटन उपायुक्त अनन्या मित्तल ने किया। उन्होंने विशेष बच्चों के आत्मविश्वास और खेल भावना की सराहना करते हुए, इस पहल के लिए सीआईआई वाई आई जमशेदपुर को बधाई दी। प्रतियोगिता में ट्रैक और फील्ड गेम्स जैसे स्प्रिंट रेस, शॉट पुट और रनिंग जंप आयोजित किए गए। बच्चों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। विजेताओं को सम्मानित करने के साथ-साथ प्रशिक्षकों को भी सम्मानित किया गया, जिन्होंने दिव्यांग बच्चों को प्रशिक्षित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस अवसर पर वाई आई जमशेदपुर चेप्टर के वरिष्ठ सदस्य कौशिक मोदी सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। इस महोत्सव में भाग लेने वाले प्रमुख स्कूलों में आशा किरण, स्कूल ऑफ होप, जीविका, बाल विहार, नेशनल एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड, सिद्धेश्वर डेफ एंड डम्ब स्कूल, दिव्य ज्योति, स्कूल ऑफ जॉय और चेशायर होम शामिल थे। गौरतलब है कि पिछले वर्ष यह खेल महोत्सव टेल्को स्थित सुमंत मूलगांवकर स्टेडियम में आयोजित किया गया था।