गुमला; 2 अक्टुबर को गुमला पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है जानकारी देते हुए 5 लाख का इनामी नक्सली रंथु उराव उर्फ गुरुचरण घाघरा क्षेत्र से गुमला आंजन हिरनाखाड जंगल की ओर अपने दस्ते को लेकर आने वाला था जिसकी जानकारी गुमला अधिक्षक को मिली जिसके बाद पुलिस अधिक्षक ने एक टीम गठित की जिसके बाद क्यू आर टी टीम नेआंजन हिरनाखाड जंगल मे छापेमारी शुरू की. छापेमारी के दौरान पुलिस को संध्या 6.15 मे दो बाइक पर 3 संदिग्ध व्यक्तियों को आते देखा जिसे रोकने के क्रम मे उन्होंने पुलिस पर ही फायरिंग करते हुए भागने की कोशिश करने लगा जिसे क्यू आर टी टीम के द्वारा गिरफ्तार किया गया गिरफ्त मे आये अपराधियों के पास पुलिस ने 2 देसी कट्टा, 4 आई ई दी, विभिन्न बोर का 16 गोलिया प्रतिबंधित पर्चा बरामद किया इन सभी से पूछताछ करने पर इनके पास छुपाये हुए 1 करबाइंन,. 315 बोर की 3 राइफल, 1 देसी एकनाली बंदूक और 115 गोली और 2 मोबाइल बरामद की. गिरफ्त मे आये लोगो मे रंथु उराव उर्फ़ गुरुचरण उराव, जयशंकर महतो, रोहित उराव, राजू अहीर, सूलेंद्रं मुंडा को पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया है इनलोग के द्वारा 2007 मे राइडीह पुलिस बल पर जानलेवा हमला किया गया था जिसमे 2 पुलिस कर्मी शहीद हो गए जिसके बाद 2010 मे गुरदरी मे 7 पुलिस कर्मियों और एक ट्रक ड्राईवर शहीद हो गए थे , 2013 मे चैन पुर थाना अंतर्गत घने जंगल मे पुलिस बल पर अंधाधुंन गोलिया बरसा कर 5 पुलिस कर्मी को शहीद कर दिया था विधानसभा चुनाव से पहले इनकी गिरफ्तारी एक बहुत बड़ी उपलब्धी मानी जा रही है गुमला पुलिस ने नक्सली संघटन से अपील की है की वे आत्मसमर्पण करे एवम पुनर्वास नीति का लाभ उठाएं
पुलिस द्वारा गठित टीम मे सुरेंद्र कुमार सिंह थाना प्रभारी गुमला, थाना प्रभारी घाघरा तरुण कुमार, थाना प्रभारी कुरुमगढ़ विश्वजीत कुमार चेतन, अजय कुमार दास, नीरज कुमार तिवारी, पवन कुमार यादव के अलावा जिला पुलिस की टीम थी