FeaturedJamshedpurJharkhand

गोदरेज इंटीरियो द्वारा जमशेदपुर में घरों का होम डेकोर आधुनिक बनाया जाएगा

35 प्रतिशत तक की छूट और मुफ्त फर्नीचर जीतने का मौका


जमशेदपुर: गोदरेज एंटरप्राइज़ेस ग्रुप की ओर से गोदरेज एंड बॉयस की अग्रणी होम एंड ऑफिस फर्नीचर बिज़नेस यूनिट, गोदरेज इंटीरियो ने जमशेदपुर में अपना नया स्टोर खोला है। 5,000 वर्गफीट में फैला यह स्टोर पूर्वी भारत में ब्रांड की रिटेल पहुँच बढ़ाएगा। मरीन ड्राइव स्थित बिंदल मॉल में खुले स्टोर में होम फर्नीचर, गद्दे, डाइनिंग फर्नीचर और होम स्टोरेज उत्पाद उपलब्ध हैं। उद्घाटन की खुशी में गोदरेज इंटेरियो द्वारा अपने होम फर्नीचर उत्पादों पर 35 प्रतिशत तक की छूट और मुफ्त फर्नीचर जीतने का मौका दे रहा है।
इस नए स्टोर के उद्घाटन के बारे में गोदरेज इंटीरियो के सीनियर वाईस प्रेसिडेंट एवं हेड, कंज़्यूमर बिज़नेस, डॉ. देव नारायण सरकार ने कहा, ‘ जमशेदपुर में हमारा यह नया स्टोर अपने ग्राहकों के घरों को प्रीमियम गुणवत्ता, फ़ंक्शनलिटी और सुंदरता प्रदान करने की हमारी प्रतिबद्धता प्रदर्शित करता है। हमें उम्मीद है कि वित्तवर्ष 2025 तक इस स्टोर का वार्षिक राजस्व बढ़कर 5 करोड़ रुपये तक पहुँच जाएगा। हम वित्तवर्ष 2025 के अंत तक राज्य में 15 अन्य आउटलेट खोलने की योजना बना रहे हैं, और अगले तीन सालों में हमारा उद्देश्य 25 प्रतिशत की वृद्धि हासिल करना है।

Related Articles

Back to top button