ChaibasaFeaturedJamshedpurJharkhand

गणेश प्रसाद ने दिया मनोहरपुर के नवनिर्वाचित विधायक जगत मांझी को बधाई शुभकामनाएं और आशीर्वाद


चक्रधरपुर । झारखंड राज्य भ्रष्टाचार उन्मूलन समिति के प्रदेश अध्यक्ष गणेश प्रसाद में रविवार को चक्रधरपुर स्थित आवास पर पश्चिमी सिंहभूम के सांसद जोबा मांझी एवं उनके नवनिर्वाचित पुत्र जगत माझी से मुलाकात की। इस अवसर पर गणेश प्रसाद ने विधायक जगत माझी को बुके देते हुए मनोहरपुर से विधायक निर्वाचित होने पर बधाई शुभकामनाएं एवं आशीर्वाद दिया। उन्होंने विधायक से क्षेत्र के विकास गरीब गुरुवा के लिए जनहित में काम करने की सलाह दी। गणेश प्रसाद ने कहा कि क्षेत्र में आदिवासी, गैर आदिवासी, दलित, शोषित एवं पीड़ित लोगों का उद्धार करना है। इस अवसर पर विधायक जगत माझी ने गणेश प्रसाद को आश्वासन दिया कि उनके द्वारा बताए गए सुझाव के साथ काम करेंगे।

Related Articles

Back to top button