FeaturedJamshedpurJharkhand

29 साल बाद आर डी टाटा हाई स्कूल सी यूनिट 1996 बैच के छात्रों ने वनभोज में ताजा की पुरानी यादें

डिमना की हसीन वादियों में दोस्तों ने सपरिवार लिया आनंद


जमशेदपुर। रविवार को डिमना डैम की खूबसूरत वादियों में आर डी टाटा हाई स्कूल सी यूनिट (1996 बैच) के पूर्ववर्ती छात्रों ने एक बार फिर दोस्ती और अपने पुराने दिनों की यादों का जश्न मनाया। करीब 29 साल बाद सपरिवार जुटे इन दोस्तों ने वनभोज का जमकर आनंद लिया और पुरानी यादों को ताजा किया। देश के विभिन्न हिस्सों से आए लगभग 80 पूर्ववर्ती छात्र-छात्राओं ने इस मिलन समारोह को खास बनाया। हर साल आयोजित होने वाला यह वनभोज बीते 6 वर्षों से मित्रता और स्नेह का अद्भुत प्रतीक बन चुका है। वनभोज के दौरान हंसी-मजाक, पुराने दिनों की बातें और साथ बिताए स्कूल जीवन की यादें सभी के चेहरों पर मुस्कान और आंखों में नमी लेकर आईं। डिमना डैम की मनमोहक वादियों में यह दिन सभी के लिए यादगार बन गया, जहां हंसी-खुशी के साथ दोस्ती की मिठास एक बार फिर से ताजा हो गई।

वनभोज में पप्पू कुमार सिंह, मनोज सिंह, प्रदीप नवाब, सुनील पांडे, छोटेलाल यादव, रितेश मिश्र, के. रवि, दिनेश यादव, सीनू राव, श्रवण, तारा झा, शशि यादव, नीतू ओझा, अन्नु सिंह, बिन्नी, अमित तिवारी, मृत्युंजय सिंह, राकेश पांडे, तिलक गुप्ता, ज्योति सिंह, अनिता, सोनी, पूजा मिश्रा, नवीन, और श्वेता सिंह समेत कई पुराने साथी शामिल हुए।

Related Articles

Back to top button