FeaturedJamshedpurJharkhand

कोयले की अवैध तस्करी पर वन विभाग की बड़ी कार्रवाई

40 क्विंटल कोयला सहित पांच मोटरसाइकिल जप्त


गोपाल श्रीवास्तव
साहिबगंज।ललमटिया सहित अन्य खदानों से चोरी छिपे कोयल की तस्करी करने वाले के खिलाफ वन विभाग द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई। रविवार को वन प्रमंडल पदाधिकारी प्रबल गर्ग के निर्देश पर मंडरो प्रखंड क्षेत्र में मोटरसाइकिल के माध्यम से अवैध कोयले की धुलाई करते हुए पांच मोटरसाइकिल जप्त किए गए।
इस अभियान का नेतृत्व प्रखंड क्षेत्र के वनपाल राणा रणजीत चौधरी कर रहे थे उनके साथ वंरक्षी अंकित झा सुनील कुमार सनी रजक अमित कुमार प्रेम कुमार इंद्रजीत कुमार फेलिसिटस हसदा समेत अन्य वनकर्मी के सामूहिक प्रयास से कोयले के अवैध परिवहन पर बड़ी कार्रवाई करते हुए पांच मोटरसाइकिल में लगे कोयले को जप्त किया गया। डीएफओ ने बताया कि जप्त किए गए कल कोयले की मात्रा लगभग 40 क्विंटल है। उन्होंने स्पष्ट चेतावनी देते हुए कहा कि कोयला तस्करी के खिलाफ इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि किसी भी स्थिति में अवैध कोयला खनन और परिवहन को बढ़ावा नहीं दिया जा सकता है।

Related Articles

Back to top button