FeaturedJamshedpurJharkhand

हिन्दू उत्सव समिति द्वारा एम.जी.एम मैदान में ध्वज पूजन हुआ सम्पन्न शामिल हुए बड़ी संख्या में हिंदूवादी 29 मार्च को निकलेगा विशाल यात्रा

जमशेदपुर; गुरुवार को हिन्दू उत्सव समिति द्वारा नववर्ष यात्रा के पूर्व आज ध्वज पूजन किया गया जिसमे बड़ी संख्या में मानगो सहित शहर के हिंदूवादी लोग सम्मलित हुए ओर पूरे शहर को जिस ध्वज से सजाया जाएगा उन सभी भगवा ध्वज का सनातन विधि विधान से पूजन किया गया पूजन में हिन्दू उत्सव समिति के संरक्षक उपेंद्र कुमार सिंह , श्री जगन्नाथ रथ यात्रा के अध्यक्ष बापी पात्रों,कन्हैया,संजीत शर्मा, कविता परमार,मंजू ,समकसेवी, हेतराम शर्मा,मृत्युंजय सिंह,पप्पू ,हेमंत सिंह मुख्य रूप से उपस्थित रहे ,साथ ही बड़ी संख्या में समाज के गणमान्य नागरिक वृन्द, मातृ शक्ति युवा शक्ति उपस्थित रहे कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से श्याम सिंह,बाला प्रसाद, सत्येंद्र सिंह,राजू,पवन सिंह,पिंटू सिंह,सुमित कुमार,अक्षय कौड़ा, विक्की तारवे,अनिशा सिन्हा ,सुभम राज
यात्रा के बाद उपस्थित सभी जन ने यह संकल्प लिया कि 29 मार्च को जो नववर्ष यात्रा निकलने वाला है उसे तन मन धन से सफल बनाएंगे

Related Articles

Back to top button