FeaturedJamshedpurJharkhandNational

केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ से अपराधियों ने मांगी 50 लाख रुपए की रंगदारी

केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री ने दर्ज कराई एफआईआर


रांची। झारखंड में अपराधियों के मनोबल और उनके दुःसाहस का अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि, आम लोगों की बात छोड़ें , देश के केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ से 50 लख रुपए की रंगदारी मांगने के दुःसाहस कर दी है।

केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री और रांची के सांसद संजय सेठ के मोबाइल फोन पर, शुक्रवार को 50 लाख रुपए रंगदारी मांगे जाने का एक धमकी भरा मैसेज आया।
धमकी भरे मैसेज मिलने के बाद केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ के द्वारा दिल्ली के डीजीपी को तत्काल मामले की जानकारी दी गई, इसके साथ ही उनके द्वारा मामले को लेकर दिल्ली में एफ़आईआर भी दर्ज कराई गई है।
केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री को मैसेज भेज 50लाख रुपए की रंगदारी मांगे जाने, मामले की सूचना मिलते ही पूरे प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया।

मिली जानकारी के मुताबिक रांची के सांसद और देश के केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ को टेक्स्ट मैसेज भेज कर 50 लाख रुपयो की रंगदारी की मांग की गई है ।

मामले को लेकर दिल्ली के डीजीपी के द्वारा झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता को अवगत कराया गया है।
वही मिल रही जानकारी के मुताबिक जिस मोबाइल नंबर से मैसेज भेजा गया है वह रांची के काके थाना क्षेत्र अंतर्गत होसिर उसका लोकेशन बतलाया जा रहा है ।
इस मामले को लेकर झारखंड पुलिस भी जांच में जुट गई है।

Related Articles

Back to top button