FeaturedJamshedpur

CII FOUNDATION ने जिला प्रशासन को दिए 30 मेडिकल ऑक्सीजन सिलेंडर व 25 ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर

संभाव्य कोविड- 19 के तीसरे वेव की चुनोतियों के लिए जिला प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है, इस सहयोग के लिए CII FOUNDATION का आभार
कोरोना का खतरा अभी टला नहीं हैं, कोविड अनुचित व्यवहारों को अपनायें एवं कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रहें* सूरज कुमार, जिला उपायुक्त

कोरोना संक्रमण की चुनौतियों से निपटने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह तत्पर है एवं चिकित्सीय संसाधनों को भी लगातार दुरुस्त किया जा रहा है । इसी क्रम में आज समाहरणालय परिसर, जमशेदपुर में CII FOUNDATION द्वारा जिला प्रशासन को 30 मेडिकल ऑक्सीजन सिलेंडर और 25 ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर प्रदान किया गया जिसमें 15 ऑक्सीजन सिलेंडर 10 लीटर के तथा 15 ऑक्सीजन सिलेंडर 5 लीटर के हैं, वहीं 20 ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर 10 लीटर एवं 5 ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर 5 लीटर के हैं । इस मौके पर जिला उपायुक्त श्री सूरज कुमार ने कहा कि कोरोना संक्रमण के विरूद्ध समाज के हर वर्ग का सहयोग जिला प्रशासन को प्राप्त हो रहा है । इसी कड़ी में CII FOUNDATION द्वारा चिकित्सीय उपकरणों को उपलब्ध कराया गया है जिसके लिए जिला प्रशासन की ओर से आभार प्रकट करता हूं जिन्होने इस वैश्विक महामारी के समय में सहयोग प्रदान किया है । उन्होने बताया कि तीसरे वेव की संभावना को देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयारियों में जुटा हुआ है । साथ ही जिलेवासियों से अपील करते हुए जिला उपायुक्त ने कहा कि कोरोना का खतरा अभी टला नहीं हैं । कोरोना संक्रमण से सुरक्षा को लेकर कोविड अनुचित व्यवहार अपनाते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करें, नियमित मास्क का प्रयोग करें एवं अपने हाथों को नियमित अंतराल में सैनिटाइज करें। साथ ही अपने नजदीकी टीका केन्द्र पर जाकर वैक्सीनेशन अवश्य करायें, सभी के सामूहिक प्रयास से पूर्वी सिंहभूम जिला जल्द कोरोना संक्रमण मुक्त होगा ।

Related Articles

Back to top button