यू जी सी नेट परीक्षा में 99% से ज्यादा अंक वाले अनीश कौर और गुरप्रीत ढिल्लन को सी जी पी सी ने किया सम्मानित
जमशेदपुर। यू जी सी नेट परीक्षा के कल आए रिजल्ट में शहर की अनीश कौर और गुरप्रीत ढिल्लन को 99% से ज्यादा अंक हासिल हुवे,इस अवसर पर दोनों को सी जी पी सी के कार्यालय में अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया,दोनों छात्राओं को उपस्थित शिरोमणि गुरूद्वारा कमिटी के सचिव सरदार गुरचरण सिंह, प्रचारक बलदेव सिंह, शताब्दी यात्रा के इंचार्ज बलदेव सिंह, सी जी पी सी के प्रधान सरदार भगवान सिंह, चेयरमैन सरदारा शैलेन्द्र सिंह ने संयुक्त रूप से सम्मानित किया एवं उज्वल भविष्य की कामना हेतु बधाई दी, सी जी पी सी के प्रधान भगवान सिंह एवं चेयरमैन शैलेन्द्र सिंह ने कहा कि भविष्य में बच्चों की आगे की पढ़ाई या किसी भी तरह की जरूरत पर सी जी पी सी हर संभव प्रयास करेगी, सम्मान कार्यक्रम में मुख्य रूप से सी जी पी सी के महासचिव गुरचरण सिंह बिल्ला,वरीय उपाध्यक्ष चंचल सिंह, सलाहकार परविंदर सिंह।