FeaturedJamshedpurJharkhand
परविंदर सिंह सोहल की भतीजी को पुत्र प्राप्त होने पर जश्न का माहौल
जमशेदपुर। बोकारो जिला के बेरमो जरिडीह बाजार निवासी गुरदेव सिंह एवं सुखवंत कौर को पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई है। सुखवंत को टीनप्लेट वर्कर्स यूनियन के डिप्टी प्रेसिडेंट परविंदर सिंह सोहल और न्यूज धमाका चैनल के रिपोर्टर रविंद्र सिंह सोहल की भतीजी है। परविंदर सिंह सोहल की भतीजी को पुत्र रत्न होने की खुशी में उनके आवास पर एक पारिवारिक पार्टी का आयोजन किया गया, जिसमें परिवार और मेहमानों ने व्यंजन का स्वास्थ्य चखा। मौके पर हरचरण सिंह सोहल, कुलबीर सिंह त्रिलोचन सिंह एवं अन्य लोग शामिल हुए।